दुर्ग

मंदिर की दान पेटी तोडक़र नगदी चोरी
22-Jun-2024 6:22 PM
मंदिर की दान पेटी तोडक़र नगदी चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 22 जून।
मंदिर का ताला तोडक़र दान पेटी में रखे रुपयों की अज्ञात आरोपी ने चोरी कर ली। प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने दारू पीके खिलाफ धारा 380, 457 के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी राजू शर्मा (49) प्राचीन शिव मंदिर प्रांगण के अंदर महमरा घाट के पास दुर्ग में निवास करता है। मंदिर का देखरेख एवं संचालन का कार्य भी वही करता है। 19 जून को रात्रि लगभग 8.30 बजे वह मंदिर परिसर में ताला लगाकर एवं अंदर स्थित सभी मंदिरों का ताला बंद कर अपने कमरे में सोने चला गया था। 

दूसरे दिन सुबह 4.30 बजे उठकर देखा तो शीतला मंदिर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था एवं शिव मंदिर के पीछे दरवाजा का टूटा हुआ था। परिसर के अंदर रखे दान पेटी को भी उसकी जगह से हटाकर दानपेटी को तोडक़र उसमें रखे 2500 की चोरी आरोपी ने कर ली थी। 

शीतला मंदिर के अंदर के अंदर जाकर देखा तो शीतला मंदिर के अंदर रखे दानपेटी तथा उसमें रखे करीबन 8000 रूपये नहीं थे। शिव मंदिर का भी ताला टूटा था वहां कोई भी चीज का चोरी नहीं हुआ है। कोई अज्ञात चोर रात्रि में मंदिर के अंदर प्रवेश कर मंदिर के अंदर का ताला तोडकर मंदिर में घुसकर उसमें रखी 4500 रुपए कीमत की दानपेटी एवं नगदी रकम लगभग 10,500 रुपए की चोरी कर ले गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news