दुर्ग

सीमा सुरक्षा बल ने किया योगाभ्यास
22-Jun-2024 2:37 PM
सीमा सुरक्षा बल ने किया योगाभ्यास

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 22 जून। प्रत्येक वर्ष कि भांति इस वर्ष भी दसवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को छत्तीसगढ़ में तैनात सीमा सुरक्षा बल के सामरिक मुख्यालय महानिरीक्षक (विशेष संक्रिया) भिलाई, छत्तीसगढ़, क्षेत्रीय मुख्यालयों, समस्त वाहिनियों तथा सीओबी स्तर पर बड़े उत्साह से मनाया गया।

इस अवसर पर आनंद प्रताप सिंह, भापुसे, महानिरीक्षक, सामरिक मुख्यालय (विशेष संकिया) भिलाई, छत्तीसगढ़, के कुशल मार्ग दर्शन में योग आसनों के अभ्यास के साथ-साथ उपस्थित कार्मिकों को आधुनिक युग में योग के महत्व और नक्सल ऑपरेशन एवं अत्यधिक जिम्मेदारी वाली ड्यूटी के दौरान अपने शरीर एवं मन को एकाग्र एवं शांत-चित्त रखते हुए अच्छी तरह से ड्यूटी निभाने में योग के महत्व पर प्रकाश डाला गया। यह कार्यक्रम न केवल भिलाई में बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात समस्त सीमा सुरक्षा बल के सदस्यों द्वारा बडे ही हर्सोल्लास के साथ मनाया गया।

योग दिवस की शुरूआत योग मंत्र के साथ करते हुए गर्दन, हांथ, पैर तथा कमर के व्यायाम के साथ कपालभाती, अनुलोम-विलोम, प्राणायम एवं ध्यान मुद्रा आदि आसनों का सभी कार्मिकों को अभ्यास कराया गया तथा योग के महत्व को समझाते हुए अंत में शांति मंत्र का पाठ कराया गया।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर सामरिक मुख्यालय (विशेष संकिया), मिलाई छत्तीसगढ़, क्षेत्रीय मुख्यालयों, एवं इसके अधीनस्थ कार्य करने वाली समस्त वाहिनीयों तथा सीओबी स्तर तक के अधिकारीगण, अधिनस्थ अधिकारीगण तथा करीब 1200 से भी ज्यादा सीमा सुरक्षा बल के कार्मिकों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।

अन्त में सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक, सामरिक मुख्यालय (विशेष संक्रिया) ने सभी जवानों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news