दुर्ग

दुकान से इलेक्ट्रॉनिक सामान व मकान से जेवर चोरी
13-Jun-2024 4:30 PM
दुकान से इलेक्ट्रॉनिक सामान  व मकान से जेवर चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 13 जून। अलग-अलग थाना क्षेत्र में चोरी के प्रकरण दर्ज किए गए हैं। सभी मामलों में पुलिस अपराध पंजीबद्ध कर जांच में जुटी हुई है। ग्राम करंजा भिलाई निवासी कोमल कुमार देवांगन ने जेवरा सिरसा चौकी में शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी करंजा भिलाई में छाया मोबाइल शॉप है, जहां पर मोबाइल सहित अन्य सामान की बिक्री की जाती है।

9 जून को रात में 8 बजे वह दुकान बंद कर घर चला गया था। दूसरे दिन सुबह आया तो देखा उसके दुकान के शटर को अज्ञात आरोपियों ने सब्बल से ऊपर उठाकर तोड़ दिया था। दुकान के भीतर सामान बिखरा पड़ा हुआ था। दुकान में रखा लैपटॉप, लैपटॉप की बैटरी, माउस,  कई मोबाइल, हेडफोन, पेन ड्राइव सहित अन्य सामान की चोरी हो गई थी। चोरी के सामान की कीमत 45,000 रुपए से अधिक बताई जा रही है।

पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 380 ,457 के तहत अपराध दर्ज किया है। उतई थाना अंतर्गत ग्राम मानिकचौरी वार्ड नंबर 3 निवासी बहादुर सिंह सूर्यवंशी ने शिकायत दर्ज कराई कि वह शासकीय प्राथमिक शाला से सेवानिवृत्ति कर्मी है। वर्तमान में वह गांव में ही खेती किसानी करता है। 10 जून की रात लगभग 11 बजे वह अपने घर में खाना खाने के बाद पूरे परिवार सहित सो गए थे। आधी रात को अज्ञात आरोपियों ने घर में रखे पेटी एवं अलमारी का ताला तोडक़र 1,70,000 रुपए नगद, सोने के कान का एक जोड़ी झुमका, दो जोड़ी कान का टॉप्स, एक मंगलसूत्र, चांदी की पैर पट्टी सहित सामानों की चोरी कर ली। चोरी गए जेवरात की कुल कीमत लगभग 3,63,500 रुपए आंकी गई है। उतई पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 380, 457 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।

इसी तरह कोतवाली थाना अंतर्गत रामनगर उरला निवासी प्रीतम फुले ने शिकायत दर्ज कराई कि वह 20 मई की रात को 9.30 बजे किसी काम से अपनी स्पलेंडर लेकर उरला रेलवे क्रॉसिंग के पास गया हुआ था। उसने अपनी मोटरसाइकिल को क्रॉसिंग के पास खड़ी कर दिया था और वहां से पैदल ही बस्ती में गया हुआ था। थोड़ी देर बाद जब वापस आया तो उसकी मोटरसाइकिल गायब थी। चोरी गए मोटरसाइकिल की कीमत 20,000 रुपए आंकी गई है। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने धारा 379 के तहत अपराध दर्ज किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news