दुर्ग

रेड सिग्नल क्रास कर बीएसपी रिटायर्ड वृद्ध को ठोकर मार कार चालक फरार
13-Jun-2024 4:33 PM
रेड सिग्नल क्रास कर बीएसपी रिटायर्ड वृद्ध को ठोकर मार कार चालक फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 13 जून। रेड सिग्नल क्रास कर एक कार चालक ने सिरसा गेट पर स्कूटी सवार वृद्ध को ठोकर मार दिया। जिससे बीएसपी रिटायर्ड वृद्ध के पैर में गंभीर चोट आई और उसकी स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई है। बीती दोपहर हुई इस सडक़ दुर्घटना पर पुरानी भिलाई पुलिस ने कार क्रमांक सीजी 04 एनपी 9888 के चालक के खिलाफ धारा 279 और 337 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार सिरसा गेट भिलाई-3 निवासी शंकर लाल शर्मा (70 वर्ष) कल अपनी स्कूटी सीजी 07 सीएन 3920 से युनियन बैंक शाखा वसुंधरा नगर दक्षिण भिलाई-3 में लेन देन कार्य हेतु गए थे। वहां से वापस लौटने के दौरान सिरसागेट चौक भिलाई-3 के पास सिग्नल बंद होने के बाद भी रायपुर की तरफ से आ रही कार क्रमांक सीजी 04 एनपी 9888 का चालक अपनी कार को तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाकर स्कूटी को ठोकर मार भाग गया। कार की ठोकर से शंकरलाल स्कूटी सहित गिर गए और उनके बाएं पैर में चोट आई है। घटना की सूचना पर शंकरलाल का पुत्र संदीप शर्मा उन्हें अस्पताल ले गया।

पुरानी भिलाई पुलिस आरोपी कार चालक की पतासाजी में जुटी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news