धमतरी

गृह मंत्री इस्तीफा दे - ताम्रध्वज
13-Jun-2024 6:11 PM
गृह मंत्री इस्तीफा दे - ताम्रध्वज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 13 जून।
पूर्व गृह मंत्री और महासमुंद लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे ताम्रध्वज साहू ने बलौदाबाजार मामले में छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा से इस्तीफा मांगते हुए कहा कि इन 6 महीनों में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। नैतिकता के आधार पर उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।

दरअसल चुनाव के बाद ताम्रध्वज साहू पहली बार धमतरी पहुंचे। राजीव भवन जिला कार्यालय में कार्यकर्ता पदाधिकारी का धन्यवाद ज्ञापित करने पहुंचे थे। बलौदा बाजार घटना के मामले में पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह घटना निंदनीय है। छत्तीसगढ़ के इतिहास में ऐसी घटना अब तक नहीं हुई थी कि किसी भीड़ ने कलेक्ट्रेट कार्यालय, एसपी कार्यालय को आग के हवाले कर दिया हो। उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उसे भीड़ में अब नहीं सहिबो बदल के रहीबो नारे लग रहे थे जो भाजपा का स्लोगन था वहां पर जय राम के नारे लग रहे थे यह भी भाजपाई लगाते हैं। तो इसे क्या माना जाए। उन्होंने इसे एक बड़ी इंटेलिजेंस चूक बताते हुए कहा कि प्रशासन वहां पर कंट्रोल करने में पूरी तरह से असफल रहा है। इतनी बड़ी संख्या में भीड़ आ गई आगजनी हो गई लेकिन प्रशासन कुछ नहीं कर पाई। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पूर्व के कांग्रेस कार्यकाल और वर्तमान के भाजपा कार्यकाल की समीक्षा, तुलना की जाए तो 6 माह में ही छत्तीसगढ़ में अपराध के मामले बढऩे लगे हैं। बलौदाबाजार मामले में नैतिकता के आधार पर गृह मंत्री विजय शर्मा से उन्होंने इस्तीफा भी मांग डाला।

राजीव भवन में हुए आभार कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंच पर विधायक ओंकार साहू, कांग्रेस जिला अध्यक्ष शरद लोहाना,पूर्व विधायक गुरूमुख सिंह होरा, महापौर विजय देवांगन, विपिन साहू, मोहन लालवानी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर,पंकज महावर के अलावा गोपाल शर्मा, आकाश गोलछा, अरविंद दोशी, घामेश्वरी साहू, होरीलाल साहू, मदन मोहन खंडेलवाल, मनीषा साहू, घनश्याम साहू, उदित नारायण, राजा देवांगन, आशीष थीटे सहित अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news