धमतरी

गोजी पंचायत में जल-पर्यावरण संरक्षण का काम देख केंद्रीय टीम खुश
14-Jun-2024 3:35 PM
गोजी पंचायत में जल-पर्यावरण संरक्षण का काम देख केंद्रीय टीम खुश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 14 जून। अपने पंचायत में शासकीय योजनाओं को सुझबुझ कर लागू कर अलग पहचान बनाने वाले गोजी के युवा सरपंच को एक बार फिर केन्द्रीय टीम ने जल एवं पर्यावरण संरक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने पर शाबासी देते हुए योजनाओं के बेहतरीन क्रियान्वयन के लिए जमकर प्रशंसा की।

कुरुद जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत गोजी में कलेक्टर नम्रता गांधी की अगुवाई में शासकीय योजनाओं की दशा और दिशा देखने पहुंचे केंद्रीय टीम डायरेक्टर एसएस राव चलकापूरे विमल कुमार ने शासकीय योजनाओं के तहत हुए विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया। जेजेएम के तहत शत प्रतिशत 249 घरों में पानी पहुंचता देख टीम ने सरपंच तारक और पीएचई एसडीओ गजेन्द्र की पीठ थपथपाई।

 जल संरक्षण के लिए गांव में छोटे बड़े 16 तालाब एवं 28 कुआं देख टीम ने खुशी जताई। पर्यावरण संरक्षण को बेहतर बनाने पंचायत द्वारा लगाए गए 25 एकड़ में आम बगीचा और 5 एकड़ का मिश्रित वन भी सेंट्रल टीम को खूब भाया। इसके अलावा ग्रामीण सडक़ों की दोनों ओर एवं स्कूलों में हुए पौधरोपण की खूबसूरती ने भी अधिकारियों को प्रभावित किया।

पेशे से वकील यहां के युवा सरपंच थानेश्वर तारक ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक अजय चन्द्राकर की प्रेरणा एवं वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों से मार्गदर्शन में मैंने अपनी पंचायत में जो काम किया है उसे देख सब ने सराहा है। इसके पूर्व भी केन्द्र एवं राज्य सरकार के तहत कार्यरत एजेंसियों ने यहां आकर विभिन्न योजनाओं की जमीनी हकीकत देख खुशी जाहिर कर चुकी हैं। जिसके चलते धमतरी जिला में गोजी पंचायत ने अलग पहचान बनाई है।

 इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ रीमा श्रीवास्तव, सहायक परियोजना अधिकारी धरम सिंग, जनपद सीईओ बीआर वर्मा, कार्यक्रम अधिकारी कुन्ती देवांगन, एसडीओ पीएस गजेन्द्र, इमरान बेग सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं पंचायत प्रतिनिधि, ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news