दुर्ग

अब किराए के भवन में नहीं होगी आंगनबाड़ी- रिकेश सेन
14-Jun-2024 4:53 PM
अब किराए के भवन में नहीं होगी आंगनबाड़ी- रिकेश सेन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 14 जून। वैशाली नगर विधानसभा वासियों के लिए  एक और अच्छी पहल विधायक रिकेश सेन ने की है। आचार संहिता खत्म होते ही वैशाली नगर विधानसभा में विकास की धारा तेज करते हुए युवा विधायक रिकेश ने निगम के तीन जोन अंतर्गत कुल 41 आंगनबाड़ी भवनों के लिए राज्य शासन से स्वीकृति ले ली है।

श्री सेन ने बताया कि वैशाली नगर विधानसभा के अनेक आंगनबाड़ी केंद्र किराये के भवन में थे और कई आंगनबाड़ी भवन ऐसे भी थे जिनके भवन? जीर्ण शीर्ण अवस्था में थे। चुनाव पूर्व ही मैंने तय किया था कि वैशाली नगर विधानसभा के सभी आंगनबाड़ी केंद्र का स्वतंत्र सर्वसुविधायुक्त भवन होगा। इसके लिए विधायक द्वारा राज्य सरकार को प्रस्ताव भी भेजा गया था। जिसकी आज स्वीकृति मिल गई है अब वैशाली नगर में कुल 41 आंगनबाड़ी भवन का निर्माण शुरू हो जाएगा।

इसके आलावा जो आंगनबाड़ी भवन पुराने और सुविधाविहीन हैं उनका भी रिनोवेशन होगा।

विधायक ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र सभी वार्ड नागरिकों के लिए आवश्यक भूमिका निभाते हैं। 6 वर्ष से कम उम्र के सभी बच्चों के टीकाकरण का प्रबंध के आलावा वे 6 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए पूरक पोषण के वितरण के साथ-साथ गर्भवती और नर्सिंग महिलाओं की निगरानी भी आंगनबाड़ी केंद्र के कार्यकर्ता करती हैं। महिलाओं और बच्चों के लिए नियमित स्वास्थ्य और चिकित्सा जाँच की निगरानी भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मुख्य जिम्मेदारियों में से एक है।

स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण, वृधि निगरानी, शाला पूर्व शिक्षा, पूरक पोषाहार सहित महति कार्य होते हैं इसलिए अब तक किराए के भवन में संचालित आंगनबाड़ी के लिए 41 भवन का निर्माण शुरू होने जा रहा है।

ज्ञात हो कि राज्य शासन से स्वीकृति पश्चात वैशाली नगर विधानसभा के सुपेला लक्ष्मी नगर में कुल 5 आंगनबाड़ी भवन बनाए जाएंगे जिनमें पाड़े पारा, लक्ष्मी नगर सुपेला में दो, देवांगन पारा और दुर्गा पारा शामिल है। कोहका में दो, नेहरू भवन आनंद चौक सुपेला, कांट्रेक्टर कालोनी में परदेशी चौक और उडिय़ा बस्ती, सुपेला बाजार इंदिरा नगर में दो, राजीव नगर गांधी नगर, आजाद चौक, कुरूद बस्ती, घासीदास नगर हाऊसिंग बोर्ड, राम नगर मुक्तिधाम वार्ड में राम नगर, सुंदर नगर कोहका-1, सुंदर नगर कोहका-2, शास्त्री नगर वार्ड में तीन दर्शन मंदिर, शास्त्री नगर-1, शास्त्री नगर-2, वृंदा नगर, प्रगति नगर, सुंदर नगर, कैलाश चौक, घासीदास नगर, संतोषी पारा वार्ड में महावीर चौक, संतोषी पारा, शर्मा कालोनी, शारदा पारा, आशादीप कालोनी, गांधी चौक, श्याम नगर वार्ड में अहमद नगर, बीएसपी स्कूल, श्याम नगर, संत रविदास नगर वार्ड में तीन सहित कुल 41 आंगनबाड़ी भवन बनाए जाएंगे।

—--

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news