दुर्ग

जल संचित करने गांव-गांव में चलाई जा रही मुहिम
14-Jun-2024 6:41 PM
जल संचित करने गांव-गांव में चलाई जा रही मुहिम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 14 जून।
मनरेगा के तहत पांच सालों में जल संरक्षण व संग्रहण के 4306 कार्य कराए गए इससे जिले में 5 सालों में 269 नए तालाब तथा  477 सामुदयिक व निजी डबरी का निर्माण किया गया अब नारी शक्ति से जल शक्ति कार्यक्रम के तहत आम जनता को पानी सहेजने जागरूक जल संरक्षण की मुहिम चलाई जा रही है। 

जानकारी अनुसार इन 5 वर्षों में जल संरक्षण एवं संग्रहण के सबसे ज्यादा 3267 कार्य धमधा जनपद पंचायत क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में स्वीकृत किए गए जहां 105 नए तालाब एवं 150 निजी डबरी का निर्माण किया गया वहीं 869 तालाबों का गहरीकरण हुआ साथ ही 787 नाला जीर्णोंद्धार, 773 नाली, 87 रिचार्ज तथा 455 शोकपिट का निर्माण किया गया। इसी प्रकार पाटन जनपद क्षेत्र  में 73 नए तालाब, 59 सामुदायिक डबरी, 63 निजी डबरी तथा 3 कुए का निर्माण किया गया वहीं दुर्ग जनपद पंचायत क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में 91 नए तालाब,114 निजी डबरी,91 सामुदायिक डबरी,440 तालाब गहरी करण,7 अमृत सरोवर निर्माण, 29 अमृत सरोवर जीर्णोंद्वार, 22 चेकडेम निर्माण एवं 47 चेकडेम जीर्णोंदार का कार्य किया गया। 

271 करोड़ रुपए स्वीकृत 
जिले में जलसंरक्षण एवं संग्रहण के इन कार्यों को अंजाम देने मनरेगा के तहत कुल 271 करोड़ 60 लाख 38 हजार रुपए स्वीकृत किए गए इनमें से 236 करोड़ 72 लाख 20 हजार मनरेगा मजदूरों के मजदूरी भुगतान एवं 34 लाख 88 हजार 36 रुपए सामाग्री में खर्च किए गए। 

मनरेगा के परियोजना अधिकारी अरदीप ढीढ़ी का कहना है कि मनरेगा के तहत जल संरक्षण व संग्रहण के लिए हुए कार्यों का लाभ लोगों को मिल रहा अब महिलाओं के माध्यम से जल को संचित करने  गांव गांव में नारी शक्ति से जल शक्ति कार्यक्रम के तहत  लोगों में जागरुकता लाने जिले के गांव गांव में मुहिम चलाई जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news