दुर्ग

हेमचंद विवि ने वार्षिक परीक्षाओं के 58 में से 49 परीक्षा परिणाम घोषित
15-Jun-2024 1:58 PM
हेमचंद विवि ने वार्षिक परीक्षाओं के 58 में से 49 परीक्षा परिणाम घोषित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 15 जून। हेमचंद यादव विवि द्वारा वार्षिक परीक्षा 2023-24 के स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के 6 और परीक्षा परिणाम जारी किये। इन्हें मिलाकर कुल 58 परीक्षा परिणामों में से विश्वविद्यालय द्वारा 49 परीक्षा परिणाम घोषित किये जा चुके है। यह जानकारी देते हुए विवि के परीक्षा उपकुलसचिव, डॉ. राजमणि पटेल ने बताया विवि द्वारा वार्षिक परीक्षा के साथ-साथ सेमेस्टर परीक्षाओं के परिणाम भी जारी किये जा रहे हैं। बीएड चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम जारी कर दिये गये हैं इनमें शामिल 4829 परीक्षार्थियों में से 4672 परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहें। परीक्षा परिणाम 97 प्रतिशत रहा। 

डॉ. पटेल ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा जारी वार्षिक परीक्षा परिणामों में बीएससी बीएड भाग 1, 2 एवं 3 के नतीजे भी जारी कर दिये गये है। इनमें भाग 1 में शामिल 101 परीक्षार्थियों में से 96, भाग 2 में 97 परीक्षार्थियों में से 93 तथा भाग 3 में 97 परीक्षार्थियों में 95 परीक्षार्थी सफल घोषित किये गये है। इस प्रकार भाग 1 का परिणाम 95 प्रतिशत भाग 2 का 96 प्रतिशत् एवं भाग 03 का 98 प्रतिशत् रहा। डॉ. पटेल के अनुसार एमए अंतिम अंग्रेजी में शामिल 983 परीक्षार्थियों में से 742 परीक्षार्थी सफल रहे। जिनका कुल परीक्षा परिणाम 75 प्रतिशत् रहा। इसी प्रकार एमए पूर्व हिन्दी  में शामिल 2731 परीक्षार्थियों में से 2316 परीक्षार्थी सफल रहे। जिनका कुल परीक्षा परिणाम 85 प्रतिशत् रहा एमए अंतिम हिन्दी में 2236 परीक्षार्थियों में 1992 परीक्षार्थी सफल घोषित किये गये जिनका परीक्षा परिणाम 89 प्रतिशत् रहा। डॉ. पटेल ने बताया कि विश्वविद्यालय के वार्षिक परीक्षाओं के मात्र 6 परिणाम घोषित होना शेष है।

 जिनमें बीएससी भाग 1, 2 एवं 3 तथा बीए भाग 1, 2 एवं 3 शामिल है। 20 जून तक इन सभी शेष परिणामों को घोषित करने का विवि प्रयास कर रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news