धमतरी

राशनकार्डों के नवीनीकरण 25 जून तक
15-Jun-2024 3:33 PM
राशनकार्डों के नवीनीकरण 25 जून तक

धमतरी, 15 जून। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिले में 451 शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालित है, जिसमें कुल 2 लाख 42 हजार 319 राशनकार्ड प्रचलित हैं। इनमें 2 लाख 16 हजार 229 बीपीएल और 26 हजार 90 एपीएल राशनकार्ड शामिल हैं।

खाद्य अधिकारी ने बताया कि जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्रचलित राशनकार्डों का नवीनीकरण 25 जनवरी से 25 फरवरी तक किया जाना था। अब तक कुल 2 लाख 33 हजार 748 राश्नाकर्डों का नवीनीकरण हो चुका है एवं 8571 राशनकार्डों का नवीनीकरण किया जाना है। शेष राशनकार्डों के नवीनीकरण के लिए 25 जून तक समयावृद्धि की गई है।

उन्होंने अपील किया है कि राशनकार्ड नवीनीकरण एप्लीकेशन के माध्यम से या संबंधित दुकानों के एप्लीकेशन के माध्यम से राशनकार्डों का नवीनीकरण अनिवार्य रूप से करा लें। राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए एप्लीकेशन द्धह्लह्लश्चह्य:// द्मद्धड्डस्र4ड्ड।ष्द्द।ठ्ठद्बष्।द्बठ्ठ/ लिंक से डाउनलोड किया जा सकता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news