दुर्ग

वोरा ने पेश की सादगी की मिसाल
15-Jun-2024 7:10 PM
वोरा ने पेश की सादगी की मिसाल

विधायक गजेन्द्र यादव को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे उनके निवास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 15 जून। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक अरुण वोरा ने दुर्ग शहर विधायक गजेन्द्र यादव को उनके जन्मदिन के अवसर पर उनके निवास पहुंचकर गुलदस्ता भेंटकर बधाई एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सादगी की मिशाल पेश की। 

पूर्व में भी गजेन्द्र यादव ने वोरा के जन्मदिन के अवसर पर उनके निवास पहुंचकर उन्हे जन्मदिन की बधाई दी थी। इस दौरान वोरा ने कहा कि दुर्ग शहर हमेशा से ही भाईचारे का गढ़ रहा है। भले ही कांग्रेस-भाजपा पार्टी चुनाव लड़ती है लेकिन इससे आपसी मतभेद नहीं होती है। 

 उन्होंने कहा, उनके विशेष दिन पर उनका जीवन हमेशा खुशियों से भरा रहे और वे अपने कार्यकाल में हमेशा दुर्ग शहर और उसके निवासियों के हित में कार्य करें यही मेरी मंगलकामना है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news