दुर्ग

28 सामाजिक संस्थाओं एवं कॉलेज का रक्तदान पर सम्मान
15-Jun-2024 7:12 PM
28 सामाजिक संस्थाओं एवं  कॉलेज का रक्तदान पर सम्मान

विधायक गजेन्द्र यादव ने अपना ओ पॉजीटीव रक्तदान किया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 15 जून।
  प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय दुर्ग में मनाया गया। इस वर्ष रक्तदाता दिवस का स्लोगन ’’20 यीयर्स ऑफ गिविंग थैंक यू, ब्लड डोनर्स‘‘ है। कार्यक्रम में रक्तसंग्रहण की सुविधा के लिये एवं रक्त की आपूर्ति निरंतर बनाये रखने के लिये पात्र रक्तदाताओं द्वारा नियमित रूप से स्वैच्छिक रक्तदान बनाये रखने के महत्व पर जोर दिया गया है, जिससे सुरक्षित ब्लड ट्रांसफयूजन सुनिश्चित किया जा सके। 

स्वैच्छिक रक्तदान की आवश्यकता के बारे में जनजागरूकता पैदा कर रक्तदाताओं के पंजीकरण को बढ़ावा देने के लिये 14 जून 2024 को सभी पीएचसी, सीएचसी/उप जिला और जिला अस्पतालों और अन्य ब्लड बैंकों में यह आयोजन किया गया। साथ ही रक्तदान के लिये अंग्रेजी या हिंदी भाषा में शपथ ऑन लाईन एवं ऑफलाईन दिलाया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेपी मेश्राम की अध्यक्षता में 28 स्वैच्छिक रक्तदाताओं / संस्थाओं का अभिनंदन कर मोम्नटों, प्रशस्ति पत्र एवं पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया गया। सम्मानित संस्थाओं में 01 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक की स्थिति में आईसीसीआई फाउडेशन स्कील डेवलपमेंट सेक्टर 06 भिलाई में 548, संत निरकांरी समाज दुर्ग में 419, नव दृष्टि फाउडेशन दुर्ग में 289, दिशा समर्पित समाजिक संस्था दुर्ग में 263, सीआईएसएफ सेक्टर 01, उतई, भिलाई में 62, यंग इंडियनस दुर्ग में 129, अथर्व कॉलेज भिलाई धनोरा जिला दुर्ग में 91, तेरापंथ युवक परिषद जिला दुर्ग में 64, रूंगटा कॉलेज आर-01 दुर्ग में 41, एसीसी सीमेंट जामूल में 62, जेसीआई दुर्ग में 35, जेके लक्ष्मी लिमिटेड अहिवारा दुर्ग में 54, अग्रवाल युवा मंडल दुर्ग में 59, जगद्गुरू नरेद्राचार्य महराज जी भक्त सेवा मंडल में 110, शदाणी सेवा मंडल (शदाणी दरबार) में 57, डॉ. सत्येन्द्र राजपूत के यहां 32, परमेश्वरी आश्रम देवागंन समाज दुर्ग में 58, भारतीय बोद्ध महासभा भिलाई दुर्ग में 49, इडियन डेंटल एशोसियशन दुर्ग में 25, सेठ रतनचंद सुराना कालेज दुर्ग में 53, छत्रपति शिवाजी इंस्टीट्यूट चंदखुरी दुर्ग में 32, दैनिक भास्कर ग्रुप दुर्ग भिलाई में 25, दिगम्बर जैन सभा नेहरू नगर भिलाई में 27, महामानव मल्टीपर्पस सोसायटी में 25, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाटन में 41, चर्च ऑफ गॉड सुपेला में 30, लायंस क्लब दुर्ग (ब्लड बैंक में समय समय पर सहयोग एवं दान), दिलीप सिंह ठाकुर (ब्लड बैंक में समय समय पर सहयोग एवं दान), सतीश चंद सुराना, अमर गुप्ता और रेडकास प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य एव जीवनदीप समिति के अजीवन सदस्य रक्तदाताओं ने रक्तदान किया हैं।

ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय दुर्ग में 14 जून 2024 को रक्तदान शिविर आयोजन में विधायक गजेन्द्र यादव द्वारा ब्लड सेंटर जिला चिकित्सालय दुर्ग में अपना ओ पॉजीटीव रक्तदान किया। आयोजित शिविर में नव दृष्टि फाउडेशन, समर्पित परिश्रमी समाजिक समिति दिशा दुर्ग, जेसीआई दुर्ग भिलाई, डोनेट थोड़ा सा, छग ब्लड डोनर फाउडेंशन, महेश्वरी रक्तदान सेवा, आईसीएआई सीए बॉच व एनसीसी दुर्ग के संस्थाओं द्वारा कुल 171 यूनिट रक्तदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ नेहा नलवॉया, रक्तदान हेतु शपथ तृपेश शर्मा, आभार प्रदर्शन डॉ. प्रवीण कुमार अग्रवाल ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news