कोण्डागांव

बेलोतीपारा के बच्चों को मिलेगी वेलकम पार्टी
16-Jun-2024 9:20 PM
बेलोतीपारा के बच्चों को मिलेगी वेलकम पार्टी

कोण्डागांव, 16 जून। मंगलवार 18 जून से प्रारंभ होने वाला नया शिक्षा सत्र के शाला प्रवेश उत्सव एवं कलेक्टर कुणाल दुदावत के आदेशानुसार वेलकम पार्टी (नेवता भोजन) के सफल आयोजन के संबंध में शासकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शाला बेलोतीपारा मसोरा में सुनीता मरकाम, हीना साहू प्रधानाध्यापिका द्वारा शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं स्व सहायता समूह के अध्यक्ष एवं सदस्यों का बैठक आयोजित की गई।

बैठक में उपस्थित एसएमसी अध्यक्ष सुनीता मरकाम मेंबर और मसोरा सरपंच दिनेश मरकाम के समक्ष 6 से 14, 14 से 18 तक शाला त्यागी बच्चों की जानकारी दी गई। बताया गया कि  बालवाड़ी में अध्ययनरत बच्चों की दर्ज संख्या बालक,बालिका बालवाड़ी के समस्त बच्चों का शतप्रतिशत कक्षा 1 ली में प्रवेश देना,न्योता भोज कार्यक्रम 18 जून  को शाला स्तर पर आयोजित करना है।

 शाला भवन और परिसर, शौचालय तथा पानी टंकी की साफ-सफाई, फर्नीचर की व्यवस्था एवं इको क्लब के संबंध में, एस.एम.सी.का पुन:गठन करना, पी.टी.एम. की बैठक आयोजन में उपस्थिति, शाला में प्रवेश उत्सव आयोजन हेतु पूर्व से तिथि निर्धारित करना तथा शाला प्रवेश उत्सव के दौरान सेल्फी जोन, 18 जून  से 10 जुलाई तक प्रवेश उत्सव कार्यक्रम आयोजित किए जाने की जानकारी विद्यालय का वाटसएप ग्रुप की जानकारी, गणवेश पाठ्य पुस्तक, अभ्यास पुस्तिका वितरण करना, शाला स्तर पर शाला पंचाग तैयार करना, एफएलएन - प्रशिक्षण पर चर्चा की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news