धमतरी

जन्मदिन पर मालकराम को केंद्रीय मंत्री, डिप्टी सीएम सहित सैकड़ों ने दी बधाई
16-Jun-2024 10:03 PM
जन्मदिन पर मालकराम को केंद्रीय मंत्री, डिप्टी सीएम सहित सैकड़ों ने दी बधाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 16 जून। साहू समाज के प्रदेश कार्यालय में केन्द्रीय मंत्री तोखन साहू, डिप्टी सीएम अरुण साव, साहू संघ राज्य प्रमुख टहल सिंह, विधायक मोती लाल, संदीप, ईश्वर साहू सहित समाजिक पदाधिकारी एवं पूर्व मंत्री विधायकों की उपस्थिति में प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष मालकराम साहू का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया।

  शनिवार शाम कुरुद स्थित निज निवास में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं साहू समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष मालकराम साहू ने विधायक अजय चन्द्राकर के बेहद करीबी भूपेन्द्र चन्द्राकर, सामाजिक पदाधिकारी दयाराम, अवनेंद्र साहू,पवन, राधेश्याम, कमलेश,रेलहाराम, कुलेन्द्र, नारायण, गायत्री,टेकराम, कृष्णकांत, प्रमोद, मनीष साहू आदि की मौजूदगी में केक काट कर अपना जन्मदिन मनाया।

 इसके पूर्व राजधानी में आयोजित अभिनंदन समारोह में केन्द्रीय मंत्री तोखनलाल साहू, डिप्टी सीएम अरुण साव, साहू संघ प्रदेश प्रमुख टहल सिंह साहू, विधायक मोतीलाल, मोहन कुमारी, खिलावन साहू, संदीप साहू, ईश्वर, लखन साहू, पुर्व मंत्री रमशीला साहू, पूर्व विधायक जयदत्त साहू, लेखराम,  प्रियतम, डॉ. सियाराम, दयाराम, विरेन्द्र साहू के अलावा समाजिक पदाधिकारी विपिन साहू, भूनेश्वर, हलधर, बालाराम, सूरज, दुलीकिशन, मनोहर, लालाराम,हिरेन्द्र, भागवत,समीर साहू आदि की मौजूदगी में केक काटा।

केन्द्रीय मंत्री, उपमुख्यमंत्री सहित सभी लोगों ने मालकराम को जन्मदिन की बधाई दी। इसके अलावा कुरुद विधायक अजय चन्द्राकर, पूर्व सांसद चंदुलाल, चुन्नीलाल साहू, पूर्व विधायक रंजना साहू, नपं अध्यक्ष तपन चंद्राकर, जनपद अध्यक्ष शारदा साहू, पूर्व नपं अध्यक्ष रविकांत चंद्राकर, बोल बम सेवा समिति अध्यक्ष भानु चंद्राकर, बीएमओ डॉ. यूएस नवरत्न, दुर्गेश साहू, गोकुल, विन्नू साहू, डॉ. क्षितिज, लक्ष्मीकांत साहू ने श्री साहू के दीर्घायु जीवन एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news