धमतरी

ईदुलज्जुहा की नमाज पढ़ मांगी अमनो शुकुन की दुआ
17-Jun-2024 4:23 PM
ईदुलज्जुहा की नमाज पढ़ मांगी अमनो शुकुन की दुआ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरूद, 17 जून। त्याग और बलिदान का पर्व ईदुलज्जुहा मुस्लिम जमात के लोगों ने सामूहिक नमाज अदा कर एक दूजे से गले मिल मनाया। इस मौके पर देश की तरक्की एवं विश्व में अमनो शुकुन क़ायम रहने की दुआ मांगी गई।    सोमवार सुबह 9 बजे स्थानीय ईदगाह मैदान कुरुद में मौलाना शेख अमानुल्लाह कादरी ने नमाज से पहलें अपनी तकरीर में हजरत इब्राहिम एवं इस्माईल अलैयसलाम की सुन्नत पर अमल कर मोमीनों को सच्चाई और ईमानदारी के रास्ते पर चलने की समझाइश दी। 

मुसलमान भाईयों ने ईदुलज्जुहा की नमाज के बाद आका की शान में नात ए पाक का नजराना पेश कर अमन-चैन की दुआ मांगी। बाद में कब्रिस्तान एवं मजारों में जाकर मरहुमों के हक़ में फातेहा पढ़ी गई।

इस अवसर पर हाजी सै.हसन अली, सुलेमान हलारी, हकीम खान, गफ्फार हलारी, शेख बब्बू, जिकर भाई, लतीफ़ उस्मानी, अय्युब खान, कासम अली, ज़माल रिज़वी, अहमद खां, इकबाल भाई, शेख युनूस, इमरान बेग, मो.युसूफ, शफी खान,अशरफ अली, मेहबूब भाई, अख्तर खान, सरफराज शेख़, फ़ैज़ ख़ान, मो.जमील, इशहाक खां, अजीज भाई, इस्लाम रजा, शाहबुद्दीन, रिज़वान रिज़वी, फरजान,अरमान कुरैशी, सुहेल, अनीश, जावेद, ताहीर खान, फारुख, इमरान गोरी, अरशद, जाहिद शेख, फिरोज खान सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news