दुर्ग

कबीर प्राकट्य महोत्सव धूमधाम से मनाया
25-Jun-2024 3:55 PM
कबीर प्राकट्य महोत्सव धूमधाम से मनाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 25 जून। श्री सद्गुरु कबीर साहेब समिति के तत्वावधान में कबीरधाम गोकुल नगर पुलगांव दुर्ग में कबीर प्राकट्य महोत्सव का आयोजन बहुत ही धूमधाम से मनाया गया।

कार्यक्रम का प्रारंभ ध्वजारोहण तथा कबीर साहेब की तैलचित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन से किया गया। तत्पश्चात सभी आमंत्रित सत गणों एवं अतिथियों के प्रति स्वागत भाषण समिति के अध्यक्ष लेख राम साहू ने किया।

मुख्य प्रवक्ता संत श्री सोहंग शास्त्रीय साहब ने कहा, कि कबीर  साहब का प्राकट्य  दिवस प्रतिवर्ष वैशाख पूर्णिमा से ज्येष्ठ पूर्णिमा तक पूरे भारत वर्ष में मनाया जाता है। पर्यावरण के प्रति संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि पर्यावरण के लिए खाली स्थान पर पेड़ अवश्य लगाएं, साथ ही उसकी देखभाल करना ही जरूरी है, तभी वृक्षारोपण सार्थक होगा। परम सत्य परमात्मा की अनुभूति के लिए उनके साथ अपने आप को आत्मसात करना होगा ।

संत पूर्णेन्द्र साहब ने कहा कि कबीर साहब इस धरा धाम में 600 वर्ष पूर्व समाज को सत्य का मार्गदर्शन करने के लिए अवतरित हुए। वे मानवतावादी सिद्धांतों के पक्षधर थे, तथा जीवन में अंधविश्वास छुआछूत पर भी बहुत निंदा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व मंत्री जागेश्वर साहू ने कहा कि हमारा मन पानी से भी पतला और वायु की गति से भी तेज है जिसे हम नियंत्रित कर अपना मित्र बना ले तो परम उद्देश्य की प्राप्ति सहजता से हो सकती है।

विशिष्ट अतिथि दुर्ग के महापौर धीरज बात बाकलीवाल ने समिति की मांग पर पांच लाख रुपए कबीरधाम के विकास के लिए अनुदान की घोषणा की तथा कबीर साहेब के दोहे का सटीक व्याख्या करते हुए कहां की समझ में परस्पर सद्भावना एवं प्रेम की कमी होते जा रहा है। अत: इसके लिए हमें कबीर के उपदेशों को आत्मसात करने की आवश्यकता है ।

कार्यक्रम में प्रितपाल बेल चंदन पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग, संत श्री निकट निकटेश्वर साहब साध्वी , सुप्रिया साहब , शगुन साहब, शांति साहब , सुमरन साहब ,कुमार साहब ,कल्याण साहब आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए, महंत डेरहा साहब ने सुंदर भजन प्रस्तुति दी ।

इस अवसर पर समिति के प्रमुख सलाहकार रमेश साहू, लखन लाल, विक्रम साहू ,पार्षद पति अश्वनी निषाद ,आदिल किरण ,ललित आदिल सहित सतीश साहू, गिरधर गोपाल ,डॉ डी आर साहू ,डॉक्टर टीकम ,डॉक्टर एमके साहू के अलावा सचिन चंद्रहास साहू,संतोष गोड ,नाम दास साहू, के आर कुल्हाड़ी ,संत कुमार, खेम दास, चंद्रशेखर, सीता देवी, नरेश प्रीतम, तीर्थ रामाधार, हर्ष देव, विद्या देवी साहू,कुमारी माधवपुरी ,कौशल्या देवांगन,भाई इंदु साहू मुकुट स्व पी श्रीनिवास अजय यादव हेमंत साहू  सहित भारी संख्या में श्रद्धालूगढ़ उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन अनुरूप साहू ने किया। यह जानकारी समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. दीनदयाल साहू ने दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news