दुर्ग

गाज से मृत ग्रामीण के परिजन को 10 माह बाद भी नहीं मिली सहायता राशि
25-Jun-2024 4:33 PM
गाज से मृत ग्रामीण के परिजन को 10 माह बाद भी नहीं मिली सहायता राशि

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 25 जून। आकाशीय बिजली से मृत ग्रामीण के परिजन को 10 माह बाद भी सहायता राशिनहीं मिल पाई है परिजनों द्वारा अपनी व्यथा रखने पर जनदर्शन में पहुंचकर क्षेत्रीय जनपद सदस्य राकेश हिरवानी ने पीडि़त परिवार को राहत देने कलेक्टर के समक्ष गोहार लगाई कलेक्टर जनदर्शन में लगातार आवेदनों का अंबार लग रहा है। जनदर्शन में जन सामान्य की ओर से कुल 170 आवेदन मिले

राकेश ने बताया कि ग्राम पाऊवारा में 29 सितंबर 2023 को खेत में काम करते हुए भुनेश्वरी साहू पति वीरसिंह साहू उम्र 28 वर्ष की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हो गई तब से पीडि़त परिवार राहत राशि के लिए चक्कर काट रहा है उन्होंने शासन द्वारा प्रदाय की जाने वाली राहत राशि जल्द प्रदान करने मांग की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news