दुर्ग

कृषि पंप लाइन में बिजली आपूर्ति कई दिनों से है बंद
25-Jun-2024 4:34 PM
कृषि पंप लाइन में बिजली आपूर्ति कई दिनों से है बंद

फार्म में रहने वाले कई परिवार पेयजल के लिए तरस रहे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 25 जून। धमधा क्षेत्र के अनेक ग्रामों में किसान सब्जियों की फसल बचाने जनरेटर की मदद से खाद व पानी देने विवश है इन ग्रामों के कृषि पंप लाइन में बिजली आपूर्ति कई दिनों से बंद है इसकी वजह से खेत के बीच फार्म में रहने वाले कई परिवारों को पेयजल के लिए भी तरसना पड़ रहा है।

ग्राम खपरी निवासी कृषक सतीश साहू ने बताया कि उन्होंने लगभग20 एकड़ में लौकी, करेला की फसल ली 15-20 दिनों कृषि पंप विद्युत लाइन बंद है आज सुबह मात्र एक घंटा के लिए बिजली आई फिर बंद हो गई मजबूरी में जनरेटर चलाकर सिंचाई कर रहे है जिन किसानों के पास जनरेटर नहीं उनकी फसल को नुकसान हो रहा है।

ग्राम बरहापुर के कृषक फारूक ने बताया कि 22 एकड़ में उन्होंने लौकी एवं कुम्हड़ा की फसल ली है। 15 दिनों से बिजली सप्लाई बंद होने की वजह से फसलों में पानी की सिंचाई नहीं कर पा रहे यहां तक की पीने की पानी की भी किल्लत है। ग्राम बसनी निवासी कृषक शेरसिंह ठाकुर ने बताया कि उनके कृषि पंप लाइन 3 दिनों तक बंद रहा उन्होंने 20 एकड़ में करेले की फसल ली है। इसमें फल फूल लग रहा है, इसलिए फसल में डाइट चार्ट के अनुसार खाद पानी चलाने उन्हें जनरेटर का उपयोग करना पड़ा।

उत्पादन व गुणवत्ता हो रहा प्रभावित

 ग्राम जाताधर्रा निवासी कृषक मोहन यादव ने बताया कि 20 एकड़ में गलका, लौकी, केला आदि है मगर 15 दिनों से बिजली बंद होने की वजह से समय पर पानी व खाद नहीं दे पा रहे। इसके कारण लगभग 50 प्रतिशत उत्पादन प्रभावित हुआ है साथ ही गुणवत्ता भी इससे प्रभावित होने से किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि कई बार कंप्लेन भी किए तब भी बिजली सप्लाई चालू नहीं हुई है फार्म में रहने वाले परिवार 1 किमी दूर से गैलन में पीने के लिए पानी ला रहे हैं। ग्राम के ही हितेश पटेल ने भी 2 एकड़ मे मिर्ची एवं3 3 एकड़ में लौकी तथा करेले की फसल ली है उन्होंने बताया कि बिजली बंद होने से जनरेटर से पानी सिंचाई कर रहे हैं मगर पूरी फसल में पर्याप्त सिंचाई नहीं हो पा रहा है। बीज विकास निगम के पूर्व सदस्य प्रगतिशील किसान जालम पटेल का कहना है कि धमधा क्षेत्र के सब्जी उत्पादक किसानों को अपनी फसल में खाद पानी देने जनरेटर चलाना पड़ रहा है 15 -20 दिनो से पंप लाइन बंद रहने पर भी कोई सुध लेने वाला नहीं है।

गलत जानकारी है - ईई

क्षेत्र के ईई नवीन साहू का कहना है कि गलत जानकारी है रोज कंप्लेन आ रहा है जहां ट्रिप होता वहां बिजली बंद रहा है, तो कंप्लेन के दूसरे दिन ही बिजली सप्लाई चालू कर दे रहे हैं। इलेक्ट्रानिक जानकारी ले सकते हैं कहीं इस तरह बिजली सप्लाई बंद नहीं है, वहीं जेई राहुल गोपलानी का कहना है कि बरसात होने पर लाइन बंद हो जाता है।

अटल ज्योति लाइन लंबा होने की वजह से फाल्ट खोजने में समय लगता है। इसलिए आखिरी छोर के गांव में सप्लाई चालू करने में थोड़ी लेट होती है। ग्राम खपरी में बिजली सप्लाई चालू हो गया है सिर्फ बसनी में सप्लाई बंद है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news