राजनांदगांव

बारिश में घटी आवक, टमाटर-आलू और प्याज की कीमतों ने पकड़ी रफ्तार
28-Jun-2024 2:26 PM
बारिश में घटी आवक, टमाटर-आलू और प्याज की कीमतों ने पकड़ी रफ्तार

बाजार में हरी सब्जियों की कीमतों में उछाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 28 जून। बारिश में सब्जी-तरकारी की आवक घटते ही कीमतों ने रफ्तार पकड़ ली है। टमाटर की कीमत आसमान पर है। टमाटर के साथ आलू और प्याज भी महंगे हो गए हैं, वहीं सब्जी-तरकारी की आवक भी घट गई है। ऐसे में हरी सब्जियों की कीमतें लगातार बढ़ रही है। बरबट्टी, ग्वांर फल्ली जैसी सब्जियां 80 से 90 रुपए किलो तक पहुंच गई है। टमाटर की कीमत भी धीरे-धीरे 100 रुपए तक पहुंच गई है। बाजार में हर सब्जियां औसतन 20 से 30 रुपए प्रति पाव बिक रहा है। धनिया और हरी मिर्च भी दाम के मामले में पीछे नहीं है। बताया जा रहा है कि हरी सब्जियों की नई फसल के आने में अभी वक्त रहेगा। यानी जुलाई-अगस्त तक लोगों को स्वाद के लिए महंगी सब्जियां खरीदनी पड़ेगी।

मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय सब्जी मंडी में हरी सब्जियों की आवक पहले की तुलना में कम हो गई है। मांग बढऩे और आवक कम होने से सब्जियों की कीमतों में उछाल आ गया है। यही कारण है कि पखवाड़ेभर से सब्जियों की कीमतों में तेजी से उछाल हुआ है।

स्थानीय गोल बाजार में टमाटर इन दिनों 40 से 80 रुपए किलो तक बिक रही है। वहीं अन्य हरी सब्जियों में गंवारफल्ली 80 रुपए किलो, बरबट्टी 60 से 80, परवर 40 से 60 रुपए किलो, फूलगोभी 60 से 80 रुपए, भटा 40 रुपए किलो, भिंडी 40 रुपए, करेला 60 से 80 रुपए, कुंदरू 40 से 50 रुपए, टिंडा 50 रपए, लौकी भी 40 रुपए किलो तथा कुम्हड़ा, बंधगोभी व गलका  30 से 40 रुपए किलो तक बिक रही है। वहीं लहसुन  के दाम भी बढ़े हुए हैं। इधर धनिया 200 रुपए, हरी मिर्च 100 रुपए तथा अदरक 150 रुपए किलो तक बिक रहा है।

हरी सब्जियों के अलावा आलू और प्याज के दाम में भी उछाल आया है। बाजार में इन दिनों आलू और प्याज के दाम 40-40 रुपए किलो के दाम पर बिक रही है। सब्जियों की आवक कम होने से इनके दामों में उछाल आने से लोगों को स्वाद लेने के लिए जेबे ढ़ीली करनी पड़ रही है। जिससे लोगों का बजट गड़बड़ाने लगा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news