राजनांदगांव

सोसाइटियों में नहीं है खाद- चौधरी
01-Jul-2024 3:31 PM
सोसाइटियों में नहीं है  खाद- चौधरी

 बुवाई-रोपाई में करें राईजोबेरियम कल्चर का उपयोग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 1 जुलाई। भाजपा किसान नेता अशोक चौधरी ने कहा कि खेती की बुवाई के लिए डीएपी खाद की आवश्यकता होती है, लेकिन वर्तमान स्थिति में सोसाइटियों में डीएपी खाद उपलब्ध नहीं है और डीएमओ ऑफिस से ज्ञात हुआ है कि आगामी कुछ दिनों तक डीएपी खाद उपलब्ध नहीं हो पाएगा।

आगामी कुछ दिनों में खेती की बुवाई-रोपाई खत्म हो जाएगी। ऐसे में कृषि वैज्ञानिकों ने सलाह दी है कि बुवाई के अवसर पर एक एकड़ खेत में 52 किलो डीएपी एक मुस्त डालना चाहिए और यदि डीएपी उपलब्ध न हो तो उसके बदले में 156 किलो सिंगल सुपर फास्फेट डालना चाहिए। इससे डीएपी खाद की पूर्ति सिंगल सुपर फास्फेट से हो जाएगी, इसलिए किसान भाई चिंता न करें और डीएपी की जगह सिंगल सुपर फास्फेट  का उपयोग करें।

कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार सिंगल सुपर फास्फेट और डीएपी बुवाई केसमय एक मुस्त डालना चाहिए। बुवाई-रोपाई में राईजोबेरियम कल्चर का उपयोग अवश्य करना चाहिए।  कृषि विभाग में कल्चर समाप्त हो गया है। कृषि सेवा केंद्र में अथवा ग्राम सेवकों  से सम्पर्क कर तरल कल्चर लेकर रेत में मिलाकर छिडक़ाव करें। इससे जमीन पोली होगी और बीज का संरक्षण भी होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news