राजनांदगांव

स्कूल बसों की आरटीओ और यातायात पुलिस ने की जांच
30-Jun-2024 6:41 PM
स्कूल बसों की आरटीओ और यातायात पुलिस ने की जांच

एमएमसी पुलिस ने सप्रीम कोर्ट गाइड लाइन का पालन करने नियमों की दी जानकारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 जून।
मोहला-मानपुर-अं. चौकी पुलिस कप्तान वाईपी सिंह के सख्त निर्देश पर आरटीओ और यातायात विभाग की संयुक्त टीम ने अं. चौकी शहर के स्कूलों के बसों की गहन जांच पड़ताल की। 

सुप्रीम कोर्ट की गाईड लाईन का पालन करने के सख्त निर्देश के साथ यातायात संबंधी स्कूलों बसों के चालकों और प्रबंधन को जानकारी दी गई। पिछले कुछ दिनों से समूचे जिले में न सिर्फ स्कूल बस, बल्कि यात्री और निजी वाहनों के अलावा टैक्सियों की भी विभाग की ओर से कार्रवाई की जा रही है। बसों में चेकिंग के दौरान स्कूल प्रबंधन को नियम-शर्तों का पालन करने की हिदायत दी गई है। यातायात विभाग ने अं. चौकी के शहरी और देहात क्षेत्रों में संचालित स्कूल बसों की सुरक्षा संबंधी व्यवस्था का जायजा लिया। जिसमें वेसलियन, गायत्री और संस्कार स्कूल के कुल 8 बसों की जांच की गई। 

चेकिंग के दौरान प्राथमिक उपचार से संबंधित फस्ट एड बॉक्स एवं अग्निशमन यंत्र की भी जांच की गई। साफ-सफाई कर उपकरणों को उचित जगह रखने के निर्देश दिए। चालकों को यह भी बताया गया कि विद्यार्थियों की जान-माल की सुरक्षा की जिम्मेदारी का सावधानीपूर्वक निर्वहन करें। वहीं स्कूल प्रबंधनों को चालक और सह-चालक को गणवेश में रहने पर भी समझाईश दी गई। बस संचालकों को नियमानुसार समय-समय पर अपडेट करने को भी कहा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news