राजनांदगांव

वर्षाजनित बीमारी की रोकथाम के लिए करें तैयारी
29-Jun-2024 3:49 PM
वर्षाजनित बीमारी की रोकथाम के लिए करें तैयारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 जून।
वर्षा ऋतु में वर्षा जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने निगम के स्वास्थ्य एवं तकनीकी अधिकारियों को निर्देश िदिए।

आयुक्त श्री गुप्ता ने स्वास्थ्य अधिकारी एवं जल विभाग के अधिकारी को वर्षाजनित बीमारियों तथा डेंगू, मलेरिया की रोकथाम हेतु आवश्यक कार्रवाई करने कहा। जिसके तहत पानी टंकियों की सफाई, पाईप लाइन लिकेज की मरम्मत, नलों एवं हैंडपंपो के आसपास पर्याप्त सफाई, जनजागरूकता अभियान चलाकर लोगों को शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल के उपयोग हेतु अपील करते क्लोरिन टेबलेट का वितरण करने कहा है। साथ ही पानी की प्रतिदिन जांच करना है। उन्होंने साफ-सफाई के तहत नालियों की नियमित रूप से सफाई कर कचरा उठाने, डोर-टू-डोर कचरे का संग्रहण, पानी भरान वाले क्षेत्र में नाले-नालियों की नियमित सफाई, गड्ढे में पानी भरने पर कच्ची नाली खोदकर पानी की निकासी कराने के अलावा पेयजल स्थलों पर ब्लीचिंग आदि का छिडक़ाव एवं सड़े-गले पदार्थों का विक्रय पर नियंत्रण सुनिश्चित करने अधिकारियों को निर्देशित किया है।

आयुक्त श्री गुप्ता ने नागरिकों से भी अपील करते कहा है कि वर्षाजनित बीमारी डेगू-मलेरिया से बचने आवश्यक सावधानी बरते, बीमारी के लक्षण दिखने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में सम्पर्क कर ईलाज कराएं। उन्होंने कहा कि घरों में ज्यादा दिनों तक पानी जमा न होने दें, कूलर का पानी खाली करें, ताकि मच्छर न पनप पाए। इसके अलावा ताजा खाद्य सामग्री का उपयोग करें, सड़े-गले फल-सब्जी का उपयोग न करें, पानी छानकर व उबालकर पीये।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news