राजनांदगांव

सांई के बास्केटबॉल प्रशिक्षक राव सेवानिवृत्त
29-Jun-2024 5:33 PM
सांई के बास्केटबॉल प्रशिक्षक राव सेवानिवृत्त

  32 साल की सेवा में नांदगांव को खेल में दिलाई पहचान  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 जून।
भारतीय खेल प्राधिकरण के बास्केटबॉल प्रशिक्षक के. राजेश्वर राव शनिवार को सेवानिवृत्त हो गए। करीब 32 साल तक राव ने बास्केटबॉल प्रशिक्षक के तौर पर अपनी सेवा प्रदान की। 

राजनांदगांव में सांई ट्रेनिंग की स्थापना के बाद उन्होंने स्थानीय एवं प्रदेशभर के युवाओं को बास्केटबॉल खेल के प्रति प्रोत्साहित किया। नतीजतन राजनांदगांव को इस खेल के जरिये राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली। राव ने प्राधिकरण के अलग-अलग  जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन किया। जिसमें अनुशासन, टैलेंट के क्षेत्र में उन्होंने उल्लेखनीय कार्य किया। वेस्ट जोन में वह खेलो इंडिया टैलेंट में स्टेट को-आर्डिनेटर के पद पर रहे। 

उन्होंने बास्केटबॉल में कोचिंग में डिप्लोमा की। उन्होंने बूडापेस्ट और हंगरी से एडवांस कोर्स कर कोचिंग में डिप्लोमा हासिल की। उन्हें 31 वर्ष का कोचिंग का अनुभव है। वह 2 बार इंडियन सब जूनियर बालक टीम के हेड कोच भी रहे। कोच के तौर पर उन्होंने टीम को गोल्ड मेडल दिलाने में कामयाबी हासिल की। इसके अलावा उन्होंने कई अलग-अलग स्तर पर बास्केटबॉल खेल को प्रमोट किया।

 छत्तीसगढ़ की टीम के कोच के रूप में उन्होंने 30 नेशनल चैम्पियनशिप में गोल्ड, सिल्वर और ब्रांज मेडल दिलाया। राव की बास्केटबॉल खेल के प्रति लगन के चलते ही राजनांदगांव की एक अच्छी  पहचान बनी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news