राजनांदगांव

अपने लक्ष्य को रास्ते में ना छोड़े-रोमिल
30-Jun-2024 5:35 PM
अपने लक्ष्य को रास्ते में ना छोड़े-रोमिल

युगांतर में मना 28वां स्थापना दिवस
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 जून।
युगांतर पब्लिक स्कूल का 28वां स्थापना दिवस विद्यालय के भूतपूर्व विद्यार्थी डॉ. रोमिल जैन के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ।  संस्था के निदेशक (अकेडमिक्स) सुशील कोठारी ने कहा कि विद्यालय का फाउंडेशन-डे हमें नित नई ऊर्जा प्रदान करता है। शिक्षा के क्षेत्र में काफी परिवर्तन आए हैं। उन चुनौतियों को स्वीकार करते विद्यार्थीगण अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ते रहे।

उन्होंने युगांतर के पूर्व निदेशक स्व. गौतम भंसाली, स्व. संजय गुप्ता और स्व. एनएल गंडेचा की कर्मठता और कार्य कुशलता को भी याद किया। इसी कड़ी में विद्यालय में दस वर्ष पूर्ण करने वाले शिक्षकों व कर्मचारियों का भी सम्मान हुआ।  टीचिंग स्टाफ से सेजल शर्मा, ज्ञानेश पटेल, नवनीत द्विवेदी तथा नान टीचिंग स्टाफ से नूपेन्द्र देवांगन,  समारू तथा विश्वजीत सहारे प्रमुख रहे।

स्वागत भाषण देते प्राचार्य मधु पी. चौधरी ने  अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि युगांतर के प्रगति से परिपूर्ण 28 वर्ष प्रबंध समिति की अथक मेहनत का सुफल है। आज युगांतर के विद्यार्थी सीए, इन्जीनियर, डॉक्टर आदि के रूप में कार्य कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित कर रहे हैं। डॉ. रोमिल जैन ने युगांतर में बिताए विद्यार्थी जीवन को याद किया। उन्होंने कहा कि व्यक्तित्व निर्माण में शिक्षकों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि हमें युगांतर ने यह सिखाया कि लक्ष्य निर्धारित कर सदैव आगे बढ़ते रहो। लक्ष्य को कभी भी रास्ते में ना छोड़े।

विद्यालय के चेयरमैन विनोद सदानी ने कहा कि विद्यार्थियों के भविष्य गढऩे का काम शिक्षक ही करते हैं। समारोह के अंत में केक कटिंग सेरेमनी के समय युगांतर का आव्हान गीत ‘ये वक्त कह रहा है’ खूबसूरती से गाया गया। समारोह में विद्यालय के चेयरमैन विनोद सदानी, सेक्रेटरी विनय डड्ढा, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा, निदेशक अकेडमिक्स सुशील कोठारी, अजय सिंगी, अखराज कोटडिया,  पारस अग्रवाल, पीआरओ स्पोट्र्स ऑफिसर दिनेश प्रताप सिंह और बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

समारोह का संचालन अंग्रेजी शिक्षिका दीपांक्षा शर्मा और सामाजिक विज्ञान शिक्षिका तनुश्री मुखर्जी ने किया। धन्यवाद ज्ञापित करते दीपांक्षा शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में संगीत, नृत्य, कला, खेल विभाग के शिक्षकों के साथ-साथ कक्षा शिक्षक और विषय शिक्षकों का भी योगदान रहा। समारोह की समाप्ति राष्ट्रगान से हुई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news