राजनांदगांव

दो विद्युत कर्मियों पर एफआईआर
28-Jun-2024 12:48 PM
दो विद्युत कर्मियों पर एफआईआर

खेत में करंट से मासूम की हुई थी मौत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 28 जून।
बांकल गांव के एक खेत में 6 वर्ष के एक मासूम दामेश्वर साहू की बिजली तार के करंट से हुई मौत के मामले में काफी विरोध के बाद दो विद्युत कर्मियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज किया गया है। 

20 जून को खेत में टूटे पड़े विद्युत तार की चपेट में आने से मासूम की मौत हो गई थी। इस घटना में लाईनमैन की लापरवाही स्पष्ट तौर पर सामने आई। लिहाजा विभाग ने रामोराम और निर्मल कुमार के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई थी। विस्तृत जांच के बाद दोनों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज किया गया है।  

निलंबन की कार्रवाई से ग्रामीण असंतुष्ट थे। ग्रामीणों की ओर से आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की जा रही थी। काफी हंगामा के बाद दोनों विद्युत कर्मी के विरूद्ध धारा 304-ए और 174 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गय है।

ज्ञात हो कि  उक्त घटना से सप्ताहभर पहले काफी तेज अंधड़ चली थी। जिसके चलते करंट दौड़ रही तार का एक हिस्सा खेत में गिर गया। तुमड़ीबोड विद्युत कार्यालय में बकायदा तार टूटने की जानकारी दी गई, लेकिन लाईनमैन और अन्य कर्मियों ने मामले को काफी हल्के में लिया। खेल-खेल में 20 जून को मासूम की तार के संपर्क में आने से करंट से मौत हो गई।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news