राजनांदगांव

मनोज अधिवक्ता संघ के नए अध्यक्ष
28-Jun-2024 2:47 PM
मनोज अधिवक्ता संघ  के नए अध्यक्ष

अशोक उपाध्यक्ष और राजेश सचिव निर्वाचित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 28 जून। जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव के नतीजों में कड़े मुकाबले में मनोज चौधरी नए अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी नारायण चंदेल को 20 मतों से शिकस्त दी।

मनोज को  229 और नारायण चंदेल को 209 मत मिले। मनोज चौधरी के लिए इस बार जीत की राह आसान नहीं थी। बताया जा रहा है कि अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे मनोज की आधा दर्जन से ज्यादा सीनियर अधिवक्ताओं ने घेराबंदी कर उनके रास्ते में अड़चनें पैदा की, लेकिन अपनी सटीक रणनीति से मनोज ने  जीत हासिल की।

 उपाध्यक्ष के लिए अशोक रजक निर्वाचित हुए हैं। अशोक को 204 मत मिले। जबकि उनके खिलाफ चुनाव लडऩे वाले जीडी वैष्णव को 142 और मोरध्वज साहू को 116 मत मिले। दस मत अवैध रहे।

सचिव पद के लिए राजेश खांडेकर और नरेश गंजीर आमने सामने थे। खांडेकर को गंजीर की 195 मत की तुलना में 253 मत मिले। सचिव पद के लिए डाले गए 24 मत अवैध घोषित किए गए।

कार्यकारिणी सदस्य चुनाव में राजेन्द्र शर्मा को 289, नरेश शर्मा 262, भागवत साहू 253, हरिलाल पटवा 240, महेन्द्र शर्मा 196 तथा वीरेन्द्र मुक्ति को 161 मत मिले।

इस पद पर राजेन्द्र शर्मा, नरेश शर्मा, भागवत साहू, हरिलाल पटवा और महेन्द्र शर्मा विजयी हुए। अध्यक्ष पद पर चौधरी के जीतने की घोषणा के बाद कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं ने जश्न मनाया। रंग-गुलाल से एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते बधाई दी। चुनाव में अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर नए अध्यक्ष के लिए उत्साह के साथ वोट डाले।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news