राजनांदगांव

सूने मकान से नगदी-गहने पार
30-Jun-2024 8:30 PM
सूने मकान से नगदी-गहने पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 30 जून। सूने मकान का ताला तोडक़र घर में रखे आलमारी और पेटी से नगदी रकम और जेवरात को पार करने का मामला सामने आया है। डोंगरगांव पुलिस ने शिकायत के बाद मामले को जांच में लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगांव क्षेत्र के ग्राम  परना निवासी रोहिदास साहू ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करते बताया कि वह 28 जून को सुबह करीब 9.30 बजे अपनी सरहद बहन के शोक कार्यक्रम में शामिल होने भिलाई गया था। 29 जून को करीबन सुबह 10.30 बजे वापस आया तो देखा कि उसके घर के मुख्य दरवाजा में लगा ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर देखने पर घर में रखे आलमारी एवं पेटी नहीं था। आलमारी और पेटी घर से 100 मीटर दूर खेत में खुली हालत में ताला टूटा हुआ पड़ा था। पेटी में रखे 50 हजार रुपए और आलमारी में बहू का सोने का पत्ती तीन नग रखा था, कीमती 20 हजार रुपए कुल कीमत 70 हजार रुपए को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया। पुलिस ने रिपोर्ट के बाद मामले जांच शुरू कर दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news