दुर्ग

एकेडमी 360 का शुभारंभ
01-Jul-2024 2:41 PM
एकेडमी 360 का शुभारंभ

दुर्ग, 1 जुलाई। महावीर कॉलोनी में गजेंद्र यादव विधायक दुर्ग शहर और धीरज बाकलीवाल महापौर की उपस्थिति में रविवार को एकेडमी 360 का शुभारंभ हुआ। उपस्थित अतिथियों और लोगों का स्वागत करते हुए संस्था प्रमुख सतीशचंद्र सुराना ने कहा कि हमारा परिवार कई दशकों से क्षेत्र में सामाजिक गतिविधियों का संचालन करते आ रहा है, जिसके चलते प्रदेश का भामाशाह सम्मान भी परिवार को मिला।

आशीष सुराना ने बताया कि आज सभी बच्चों के स्क्रीन के प्रति झुकाव को कम करने जैसे उद्देश्य  से हम यहां रचनात्मक गतिविधियों को शुरू कर रहे हैं। बच्चों को स्पोर्ट्स, योग, संगीत, नृत्य, कला के गुर सिखाए जाएंगे। शहर के मध्य स्थित इस परिसर से हम अन्य लाभ की योजना बना सकते थे, पर हमारी सामाजिक दायित्व भी कुछ है, यही भाव लेकर हम ये अकेडमी शुरू कर रहे हैं।

मुख्य अतिथि विधायक गजेंद्र यादव ने कहा कि सुराना परिवार अंग्रेजों के शासन काल से ही अपना सामाजिक दायित्व निभा रहा है। आंख का अस्पताल और अन्य धर्मशालाएं और शिक्षण संस्थाएं उसके उदाहरण है। महापौर धीरज बाकलीवाल ने भी अपने उद्बोधन में बताया कि शहर के मध्य इस प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराना निश्चित ही हमारे शहर के लिए जरूरी था। संस्था की संचालिका प्रेरणा सुराना ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हम बड़े सामाजिक उद्देश्य को परिपूर्ण करने का पूरा प्रयास करेंगे, उसमें सभी लोगों के सहयोग की अपेक्षा की गई। अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह दिया गया। इस दौरान संस्था परिसर में पौधरोपण भी किया और आव्हान किया कि संस्था अपने पूरे परिसर को ग्रीनरी से सुशोभित करेगी ताकि शहर की आबोहवा भी अच्छी बनी रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news