दुर्ग

जन सहयोग से पौधरोपण अभियान
01-Jul-2024 3:29 PM
जन सहयोग से पौधरोपण अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 1 जुलाई। शहर को हरा भरा रखने के लिए वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत के विभिन्न क्षेत्रों में जन सहयोग से पौधे लगाए जा रहे हैं ।

निगम भिलाई के विभिन्न क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी संस्था एवं नगर पालिक निगम भिलाई के संयुक्त तत्वाधान में वृहद वृक्षारोपण हो रहा है। पेड़ों के सुरक्षा हेतु ट्री गार्ड लगाकर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक करते हुए, पेड़ों के बचाव हेतु सभी को संकल्पित किया जा रहा है।

इस तारतम्य में जन सहयोग से सर्वप्रथम कोहका भेलवा तालाब में पार्षद मंजू सुमन, सागर सुमन, कमलेश सिंह (पर्यावरण प्रेमी), त्रिलोकनाथ सोम, जोसेफ, एवं अन्य जनप्रतिनिधि गण व तालाब स्थित हनुमान मंदिर सेवा समिति सहित आसपास के लोगों वृक्षारोपण किया गया। सभी के सहभागिता से तालाब के चारों तरफ 50 बड़े पौधों का रोपण किया गया। एक साथ मिलकर सुरक्षा का संकल्प लिया गया।

ग्रीन सिटी के सपने को साकार करने हेतु सेक्टर 1 में ऑक्सीजोन समाजसेवी संस्था से हेमंत राव, अंचल यादव और अन्य सदस्यों के साथ सेक्टर के सम्मानितजनों के सहयोग से वृक्षारोपण कर बचाव हेतु संकल्प लिया गया।  आर्ट कॉम समाजसेवी संस्था के निशु पांडे , वी के सतपति , अरविंद पांडे एवं सम्मानित सदस्यों द्वारा भी शांति नगर में वृक्षारोपण का कार्य कर सुरक्षा हेतु संकल्प लिए।  परमार्थी संस्थान के सम्मानित सदस्य मुकेश पांडे जी (वृक्ष मित्र), गुप्ताजी एवं अन्य सम्मानित सदस्य गणों का पर्यावरण को बचाने के इस मूहिम में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। इनके द्वारा खुर्सीपार आईटीआई ग्राउंड के आसपास लगभग 300 पौधों का गोद लेकर सेवा किया जा रहा है। इनके द्वारा शहर में 10 हजार से अधिक पौधों का रोपण कार्य किया जा चुका है।

भिलाई को हरा भरा रखने के लिए वृक्षारोपण अभियान एक जन आंदोलन के रूप लेते जा रहा है। सभी स्थलों पर वृक्षारोपण हेतु पर्यावरण उद्यानिकी विभाग, नगर पालिक निगम भिलाई का विशेष योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news