दुर्ग

भिलाई से हैदराबाद जाकर महादेव सट्टा ऐप चलवा रहे 8 बंदी
01-Jul-2024 1:38 PM
भिलाई से हैदराबाद जाकर महादेव सट्टा ऐप चलवा रहे 8 बंदी

 मोबाइल और लैपटॉप समेत कई सामान जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 1 जुलाई। दुर्ग की एसीसीयू टीम ने हैदराबाद में महादेव सट्टा ऐप का पैनल चलाने वाले 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी भिलाई के कैंप, कुरुद और 18 नंबर रोड के रहने वाले हैं।

 एसीसीयू एएसपी ऋचा मिश्रा के नेतृत्व में तेलंगाना गई दुर्ग पुलिस की टीम सभी आरोपियों को लेकर भिलाई पहुंची है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हैदराबाद के एक अपार्टमेंट में टीम ने छापेमारी की थी। पुलिस ने जब फ्लैट का दरवाजा खुलवाया तो एक आरोपी ने तीन मंजिल की ऊंचाई से छलांग लगा दी। इससे उसे काफी चोटें आई हैं। पुलिस सभी को रिमांड में लेकर भिलाई पहुंच गई है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा।

 पकड़े गए आरोपियों में बी चंदू (20 वर्ष) निवासी कैंप 1 वृंदा नगर 18 नंबर रोड भिलाई, अभिषेक वर्मा (33 वर्ष) निवासी कुरुद ढांचा भवन जामुल भिलाई, हिमांशु चौहान (23 वर्ष) निवासी कैंप-1 प्रगति नगर भिलाई,

उदय (22 वर्ष) निवासी उमा पब्लिक स्कूल के पास कैम्प-1 थाना वैशाली नगर भिलाई, सुजीत कुमार साव (24 वर्ष) निवासी कैंप 1 भिलाई, मनी निवासी कैंप सहित एक घायल शामिल हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news