दुर्ग

सडक़ जाम करने वाले व्यापारियों पर कार्रवाई
01-Jul-2024 3:30 PM
सडक़ जाम करने वाले व्यापारियों पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 1 जुलाई। निगम भिलाई द्वारा लगातार सडक़ों पर अवैध अतिक्रमण करके व्यापार करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशानुसार जोन के राजस्व अधिकारी अपने दल के साथ प्रत्येक रविवार को मॉनिटरिंग कर रहे हैं। जब नगर निगम की का दल निगरानी कर रहा था। तब देखा गया कि बार-बार मना करने के बाद भी सुपेला अंडरब्रिज से गदा चौक एवं अवंती बाई चौक व्यापारी सडक़ पर पसरा लगाकर व्यापार कर रहे हैं।

 संडे बाजार में व्यापारियों द्वारा सडक़ जाम करके व्यापार किया जा रहा है। मना करने के बाद भी व्यापारी नहीं मान रहे हैं। हालात या हो जाता है कि आवश्यकता पडऩे पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंच सकती है। आम आदमी को गाड़ी से उधर निकालना परेशानी का सबब बन जाता है। निगम के दल को देखते ही भाग जाते हैं। कुछ लोग मिलकर के झुंड बनाकर के बहस करने आ जाते हैं। नगर निगम भिलाई बार-बार सबसे यही अपील कर रहा है। सब सहयोग करें, कुछ व्यापारी आदत से मजबूर है। चेतावनी देते हुए कार्रवाई भी की जा रही है। चालान काटा जा रहा है।

व्यापारी कहते हैं अगले रविवार से नहीं लगाऊंगा, लेकिन अगले रविवार को फिर लगा देते हैं। कार्रवाई के दौरान जोन कमिश्नर जोन के राजस्व अधिकारी बालकृष्ण नायडू, मलखान सिंह सोरी, जे पी तिवारी, धीरज साहू, शशांक सिंह, तोडफ़ोड़ दस्ता प्रभारी हरिओम गुप्ता, जोन स्वास्थ्य अधिकारी अनिल मिश्रा, अंकित सक्सेना, अंजनी सिंह इत्यादि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news