राजनांदगांव

हजारों ने दी डीएलएड व बीएड की परीक्षा
01-Jul-2024 6:05 PM
हजारों ने दी डीएलएड व बीएड की परीक्षा


‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 जुलाई। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में व्यापमं द्वारा आयोजित डीएलएड एवं बीएड परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। 
परीक्षा  के लिए नियुक्त जिला नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर अविनाश ठाकुर के कुशल नेतृत्व एवं सहायक नोडल अधिकारी एवं प्राचार्य हाई स्कूल वासड़ी उपेंद्र कुमार देवांगन तथा जिला समन्वयक एवं प्राचार्य शासकीय कन्या शिक्षा परिसर अंबागढ़ चौकी पीएल साहू के मार्गदर्शन में डीएलएड एवं बीएड की परीक्षाएं 30 जून को दो पालियों में शांतिपूर्ण संपन्न हुई।
कलेक्टर एस जयवर्धन ने व्यापमं परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा केंद्र अध्यक्षों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एसपी यशपाल सिंह भी मौजूद रहे। यह परीक्षा दो पालियों में संपन्न हुई। प्रथम पाली में सुबह 10 से 12.15 बजे तक प्री बीएड की परीक्षाएं जिले के 9 केंद्रों में संपन्न हुई। जिसमें 2600 विद्यार्थियों में से 1914 विद्यार्थी उपस्थित रहे।  686 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार द्वितीय पाली में दोपहर 2 से 4.15 बजे तक बीएड की परीक्षाएं जिले के 12 केंद्रों में संपन्न हुई।  इसमें 3718 विद्यार्थियों में से 2802 विद्यार्थी उपस्थित रहे। 916 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। नोडल अधिकारी अविनाश ठाकुर ने  बताया कि 14 जुलाई को बीएससी नर्सिंग की परीक्षाएं आयोजित होनी है। उक्त परीक्षा आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news