राजनांदगांव

16 उप निरीक्षक व आरक्षकों के तबादले
01-Jul-2024 6:01 PM
16 उप निरीक्षक व आरक्षकों के तबादले


‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 जुलाई। पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज दीपक झा ने सहायक उप निरीक्षक सहित आरक्षकों तक के तबादले किए हैं, जिसमें 16 लोगों का स्थानांतरण किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा पारिवारिक, स्वास्थ्यगत व अन्य समस्याओं को लेकर स्थानांतरण के लिए आवेदन दिया गया था। इस पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज दीपक झा ने स्थानांतरण किया है। इनमें सहायक उप निरीक्षक हरेन्द्र मेश्राम तथा ताज खान को कबीरधाम से मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिले में पदस्थ किया गया है। 
इसी तरह एमएमसी से प्रधान आरक्षक गिरीश देशमुख, डुलेश्वर साहू, सुनील गौतम, महिला आरक्षक कल्याणी गजपाल, सुमन ठाकुर तथा नेहा साखरवाड़े को राजनांदगांव जिले में स्थानांतरित किया गया है। आरक्षक रामकुमार पटेल को राजनांदगांव से मोहला-मानपुर-अं. चौकी, नागेन्द्र साहू को मोहला-मानपुर से राजनांदगांव, महिला आरक्षक उमेश्वरी अंचल को राजनांदगांव से मोहला-मानपुर, पेमिन मंडावी को मोहला-मानपुर से राजनांदगांव, चालक आरक्षक शेषनारायण सिन्हा को कबीरधाम से राजनांदगांव, आरक्षक लक्ष्मण प्रसाद कुंभकार को राजनांदगांव से कबीरधाम, आ. चितेश्वर साहू को खैरागढ़-छुईखदान-गंडई से मोहला-मानपुर, आ. दिलीप निषाद का तबादला मोहला-मानपुर से खैरागढ़-छुईखदान-गंडई किया गया है।
रिसामा में विधायक ललित ने ग्रामीणों 
के साथ सुना मन की बात
दुर्ग, 1 जुलाई।  दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रिसामा में विधायक ललित चन्द्राकर व ग्रामीण जनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनी। जिसमें पीएम मोदी ने हमारे संविधान और देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपना अटूट विश्वास दोहराया। 
उन्होंने कहा कि हम अपनी मां के कर्ज को कभी चुका नहीं सकते हैं मां हर किसी के जीवन में अहम होती हैं। इसलिए हम इस बार शुरुआत करें अपनी मां के नाम पेड़ लगाकर धरती मां की रक्षा करें। इस अवसर पर विधायक ललित चंद्राकर द्वारा ग्रामीणों की समस्या का निराकरण किया तथा दुकानदारों को गीला कचरा डिब्बा वितरण किया एवं देहदान की घोषणा करने वाले पति-पत्नी का सम्मान किया। कार्यक्रम में मिथलेश यादव, सुनीता यादव, मंडल अध्यक्ष फत्ते लाल वर्मा, सोनू राजपूत, डीलेश साहू, प्रवीण यदु, शुभम वर्मा, लेखूदास, सरपंच गीता महानंद सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news