बलरामपुर

खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने होटल व प्रतिष्ठानों का किया निरीक्षण
02-Jul-2024 10:33 PM
खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने होटल व प्रतिष्ठानों का किया निरीक्षण

बलरामपुर, 2 जुलाई। कलेक्टर रिमिजियुस एक्का के निर्देशन में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम के द्वारा गंदगी के दुष्परिणामों से बचाव के लिए खाद्य प्रतिष्ठानों में छापा मारा।

बलरामपुर हाई स्कूल चौक में स्थित जनता होटल एवं गुप्ता होटल में पानी का निरीक्षण किया गया, जिसमें गुप्ता होटल में पानी संधारित करने वाले बर्तन (टंकी) में गंदगी पाई गई, जिसे तत्काल नष्ट कराया गया एवं किचन में गंदगी पाये जाने पर नोटिस जारी कर 3 दिवस में साफ-सफाई कर व्यवस्था सुधार करने का निर्देश दिया गया। अन्यथा उनका लाइसेंस निरस्त किया जाएगा।

टीम के द्वारा चौपाटी का निरीक्षण किया गया, जहां पर ब्रेड भंडारित मिले, जिसमें किसी प्रकार से पैकेजिंग एवं एक्सपायरी तिथि अंकित नहीं था। ब्रेड के उत्पादन फर्म को नोटिस भेजा जा रहा है।

इसके पश्चात मिल्क एनालॉईजर मशीन के द्वारा  रामकृष्ण भोजनालय एवं पिंगाक्ष होटल की जांच की गई। जिसमें मिल्क एनालाइजर मशीन में जांच की गई। उपरोक्त दोनों संस्थानों के दूध उपलब्धकर्ताओं को विभाग के द्वारा नोटिस भेजा जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news