बलरामपुर

नावाडीह में संकुल-विद्यालय स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव
01-Jul-2024 9:57 PM
 नावाडीह में संकुल-विद्यालय स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 1 जुलाई। विकासखंड रामचंद्रपुर अंतर्गत ग्राम नावाडीह के प्राथमिक/माध्यमिक शाला में संकुल स्तरीय/विद्यालय स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव ग्राम के वरिष्ठ नागरिक मुख्य अतिथि उपेंद्र यादव, विशिष्ट अतिथि डॉ. दिनेश यादव, बीईओ सदानंद कुशवाहा तथा अध्यक्षता सरपंच शिवकुमार सिंह के उपस्थिति में मनाया गया। मां सरस्वती की पूजा अराधना करते हुए सभी बच्चों के माथे पर तिलक लगाकर मिठाई खिलाते हुए स्वागत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में न्योता भोज का भी आयोजन किया गया।

डॉ. दिनेश यादव ने कहा कि जिस उत्साह और उमंग के साथ समारोह पूर्वक शाला प्रवेश उत्सव मनाया जा रहा है उसी उत्साह और उमंग के साथ पूरे वर्ष भर सभी बच्चे लगन एवं ईमानदारी के साथ पढ़ाई करे। वहीं शिक्षक भी कर्तव्यनिष्ठ होकर बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करें।

मुख्य अतिथि उपेंद्र यादव ने कहा कि आज शिक्षा का स्तर एवं शिक्षकों का पढ़ाने का तरीका सभी बदल चुका है। पढ़ाई के दौरान सभी बच्चे सिर्फ पढऩे लिखने के बारे में ही सोचा करें तभी वह अपने जीवन में सफलता को प्राप्त कर सकेंगे।

विकासखंड शिक्षा अधिकारी सदानंद कुशवाहा ने कहा कि शिक्षा ही वह रास्ता है जिस पर चलकर कोई भी अपने जीवन को सफल बनाता है इसलिए आप सभी उत्साह के साथ पढ़ाई करें। शासन के द्वारा संचालित सभी विद्यालयों में प्रशिक्षित शिक्षकों की भर्ती की जाती है वे सभी योग्य शिक्षक मिलकर बच्चों का भविष्य बनाने का कार्य करते हैं ऐसे में अगर आपके बच्चों के साथ कोई शिकायत रहती है तो आप हम सभी को सूचित कर सकते हैं उसपर हम लोगों के द्वारा तात्कालिक रूप से उचित कार्रवाई अवश्य की जाएगी।

कार्यक्रम को सरपंच शिवकुमार सिंह के द्वारा भी संबोधित करते हुए बच्चों को शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता शिक्षक जयप्रकाश वारे के द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन संकुल समन्वयक प्रदीप चौबे के द्वारा किया गया।

इस दौरान संकुल प्राचार्य शैलेश दुबे सहित विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकायें एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news