राजनांदगांव

पुलिस विभाग को मिला नया आईजी कार्यालय
03-Jul-2024 3:51 PM
पुलिस विभाग को मिला नया आईजी कार्यालय

 

 विस अध्यक्ष रमन ने किया कार्यालय का शुभारंभ, आईजी दीपक झा ने की आगंतुकों की अगवानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 3 जुलाई। राजनांदगांव आईजी रेंज के अस्तित्व में आने के बाद अधिकारिक तौर पर पुलिस महकमे को नया आईजी कार्यालय मिल गया है। बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने विधिवत रूप से कार्यालय का शुभारंभ किया।

इस मौके पर पुलिस महकमे की ओर से कांग्रेस-भाजपा के आमंत्रित नेता और गणमान्य नागरिक शामिल थे। आईजी दीपक झा ने सभी आगंतुकों की अगवानी की। राजनांदगांव आईजी रेंज का गठन पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में किया गया था। रेंज के पहले आईजी के तौर पर राहुल भगत पदस्थ रहे। उनके स्थानांतरण के बाद 2007 बैच के आईपीएस दीपक झा को रेंज का आईजी बनाया गया। स्थानीय पुराने फांसी बंगला के भव्य परिसर में आईजी कार्यालय का निर्माण किया गया। 

इसी परिसर में पुलिस विभाग का आफिसर्स मेस भी बनकर तैयार हो गया है। उदघाटन समारोह में खूबचंद पारख, महापौर हेमा देशमुख, वरिष्ठ पार्षद कुलबीर छाबड़ा, सचिन बघेल, संतोष अग्रवाल, नीलू शर्मा, भावेश बैद, भरत वर्मा, कलेक्टर संजय अग्रवाल, एसपी मोहित गर्ग समेत अन्य लोग शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news