राजनांदगांव

अं. चौकी में संपूर्णता कार्यक्रम शुरू
05-Jul-2024 3:30 PM
अं. चौकी में संपूर्णता कार्यक्रम शुरू

 

 30 सितंबर तक चलेगा मुहिम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 5 जुलाई। भारत सरकार नीति आयोग द्वारा आकांक्षी जिला/आकांक्षी ब्लॉक के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने संपूर्णता कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुवार को अंबागढ़ चौकी जनपद पंचायत में किया गया।

भारत सरकार नीति आयोग द्वारा जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी अंतर्गत अंबागढ़ चौकी विकासखंड को आकांक्षी विकासखंड के लिए चयनित किया गया है। विकासखंड में शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, सामाजिक विकास के लक्ष्य को शत-प्रतिशत प्राप्त करने 30 सितंबर तक अभियान चलाया जाएगा। अभियान का मुख्य उद्देश्य संपूर्णता के साथ शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने हेतु मुहिम चलेगा। इसके अंतर्गत तीन माह के समस्त गर्भवती माताओं को प्रसव पूर्व देखभाल की व्यवस्था किया जाएगा। पूरक पोषण आहार सभी गर्भवती माताओं को प्राप्त हो, इस दिशा में कार्य किया जाएगा। सभी बच्चों का टीकाकरण, क्षेत्र के सभी नागरिकों की बीपी शुगर की जांच, स्कूलों में बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराना, उन्नत कृषि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किसानों को सॉयल हेल्थ कार्ड वितरित करना, महिला समूह को रिवाल्विंग फंड्स उपलब्ध कराना है। इन निर्धारित लक्ष्य को संपूर्णता के साथ पूर्ण कर विकसित भारत के संकल्प को पूरा किया जाना है।

नीति आयोग नई दिल्ली सलाहकार कृष्णकांत शर्मा की अगवाई में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। उन्होंने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रियंवदा को संपूर्णता ज्योति मसाल भेंट किया। उन्होंने विभागीय स्टालों में पहुंचकर  योजनाओं का अवलोकन किया। इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत सामग्री व चेक का वितरण किया गया। इस अवसर पर सम्पूर्णता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस अवसर पर नीति आयोग के सलाहकार श्री कृष्णकांत शर्मा ने कहा कि महिलाओं के स्वास्थ्य, पोषण पर विशेष देखभाल पर जोर दिया। कलेक्टर  एस जयवर्धन ने कहा कि भारत सरकार नीति आयोग द्वारा अंबागढ़ चौकी को आकांक्षी ब्लॉक के अंतर्गत चिन्हित किया गया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हेमेंद्र भुआर्य ने अभियान के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर कुमारीबाई जुरेसिया, विद्या रमेश ताम्रकार सहित अन्य जनप्रतिनिधि, प्रबुद्ध नागरिकगण, जिला प्रशासन के अधिकारीगण, बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news