राजनांदगांव

बोरी-टेडेसरा स्कूल में प्रवेशोत्सव
05-Jul-2024 2:30 PM
बोरी-टेडेसरा स्कूल में प्रवेशोत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 5 जुलाई। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बोरी एवं टेडेसरा में गुरुवार को शाला प्रवेशोत्सव के साथ संकल्प दिवस का आयोजन किया गया। दोनों ही शालाओं में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने शामिल होते विद्यार्थियों को शाला प्रवेशोत्सव को संकल्प दिवस के रूप में मनाने प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आज प्रवेशोत्सव पर छात्र ये संकल्प लें कि आज ही से सालभर के लिए लक्ष्य निर्धारित कर उन लक्ष्यों को पाने सालभर पूरी मेहनत एवं लगन से शिक्षा ग्रहण करेंगे।

ग्राम बोरी के आयोजन में अध्यक्षता तेजराम देवांगन पूर्व जनपद सदस्य और विशिष्ट अतिथि लालाराम देवांगन, हरकराम टंडन, हेमपुष्पा देवांगन, रतन देवांगन, मोहनलाल देवांगन, कुशाल सिंह, बरातु देवांगन शामिल थे। इस अवसर पर प्राचार्य अनीता सहारे, महेंद्र कुमार देवांगन, टिकेंद्र साहू, उमेश दास वैष्णव समेत शिक्षकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रभा सरिता ने किया। ग्राम टेडेसरा के शासकीय स्कूल में आयोजित शाला प्रवेशोत्सव में मुख्य अतिथि श्री यादव के साथ रोहित चंद्राकर, खिलेश्वर साहू, अनिल साहू, रेमन देशमुख, सुदर्शन मानिकपुरी, बलदेव साहू, चौन साहू, जुठेल साहू, अजय साहू, जगदेव साहू, डोमन देशमुख, शत्रुघ्न मानिकपुरी, शिवकुमार यादव, हेमलाल दाऊजी, घनश्याम साहू, अंगद साहू, उपेश कुमार, संध्या पांडे, रेखा पटेल, दानीबाई साहू, देवलाल साहू, दीपक सिंह ठाकुर समेत अन्य लोग शामिल थे।

दोनों ही शालाओं में नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा नि:शुल्क पाठ्यपुस्तक वितरित की गई एवं तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर बच्चों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर दोनों शालाओं में छात्राओं को शासन द्वारा संचालित नि:शुल्क सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल वितरित की गई और प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news