राजनांदगांव

रेत कांड में नाम उछलने पर हटाए गए डोंगरगढ़ एसडीएम
04-Jul-2024 1:25 PM
रेत कांड में नाम उछलने पर हटाए गए डोंगरगढ़ एसडीएम

सप्लायरों से कथित सांठगांठ का था आरोप, भेजे गए मंत्रालय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 4 जुलाई।
डोंगरगढ़ के मुड़पार में करोड़ों रुपए के रेत के अफरा-तफरी के मामले में नाम उछलने के बाद राज्य सरकार ने डोंगरगढ़ एसडीएम उमेश पटेल को मंत्रालय भेज दिया है। उन पर सप्लायरों के साथ कथित रूप से सांठगांठ का आरोप था। इस मामले में राज्य सरकार को लाखों रुपए का राजस्व का नुकसान उठाना पड़ा।

मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ के मुड़पार में 800 हाईवा रेत को बेचे जाने के मामले में कांग्रेस ने एसडीएम पर भी आरोप लगाए थे। एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते धरना प्रदर्शन और आंदोलन भी किया था। इस पर जिला स्तर पर कमेटी बनाकर जांच की गई और एसडीएम के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। जिसके चलते आंदोलन चल रहा था। इस बीच राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर उमेश पटेल को मंत्रालय भेज दिया है। 

उल्लेखनीय है कि डोंगरगढ़ के मुड़पार, जामरी और पारागांव में किसानों द्वारा डंप की गई हजारों घनमीटर रेत को एसडीएम उमेश पटेल ने जब्त कर लिया था। जब्ती के बाद इसे खनिज महकमे के सुपुर्द किए जाने के बजाय बिना नीलामी सप्लायरों को बेच दिया था। मामले के सामने आने के बद कांग्रेस ने इस आशय की शिकायत भी की थी। प्रशासन ने अपनी जांच में एसडीएम उमेश पटेल को क्लीनचिट देते सप्लायरों पर सवा छह करोड़ रुपए का अर्थदंड भी अधिरोपित किया है।

बताया जाता है कि मामले की शिकायत जिले के भाजपा नेताओं ने राज्य सरकार से की थी। राज्य सरकार ने बुधवार को डोंगरगढ़ एसडीएम उमेश पटेल को राजनांदगांव जिले से हटाते मंत्रालय में अवर सचिव के पद पर पदस्थ किया है।

वर्मा को मिला डोंगरगढ़ एसडीएम का प्रभार
रेत कांड मामले को लेकर राज्य सरकार ने डोंगरगढ़ एसडीएम उमेश पटेल को मंत्रालय भेजने का आदेश जारी कर दिया है। वहीं उनकी जगह राजनांदगांव जिला कार्यालय में पदस्थ खेमलाल वर्मा को डोंगरगढ़ एसडीएम का प्रभार दिया गया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news