राजनांदगांव

जाति सूचक गाली-गलौज व जान से मरवाने की धमकी देने वाला लोकेशन इंचार्ज रायपुर से गिरफ्तार
05-Jul-2024 2:44 PM
जाति सूचक गाली-गलौज व जान से मरवाने की धमकी देने वाला लोकेशन इंचार्ज रायपुर से गिरफ्तार

राजनांदगांव, 5 जुलाई। जाति सूचक अश्लील गाली-गलौज कर जान से मरवाने की धमकी देने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस और सायबर सेल की संयुक्त टीम ने शिकायत के बाद एक्ट्रोसिटी एक्ट के तहत 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। 

मिली जानकारी के अनुसार पेंड्री वार्ड नं. 20 डबरीपारा निवासी धनपत ध्रुव ने एसपी के समक्ष अमित मिश्रा लोकेशन इंचार्ज राजनांदगांव के खिलाफ जातिसूचक गाली-गलौज किए जाने के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने बाबत प्रस्तुत शिकायत पत्र की जांच उपरांत आरोपी अमित मिश्रा द्वारा घटना दिनांक  समय को प्रार्थी धनपत धु्रव को गोंड जाति का होना जानते हुए सार्वजनिक रूप से जातिसूचक अश्लील गाली-गलौज कर जान से मरवाने की धमकी देना पाए जाने से कोतवाली पुलिस ने आरोपी अमित मिश्रा के खिलाफ 2 जुलाई को अपराध क्रमांक 399/24 धारा 294, 506 भादवि 3(1) द, 3(1) एट्रोसिटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कायमी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल दी गई। 

कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृृत्व में थाना कोतवाली पुलिस एवं सायबर सेल राजनांदगांव की संयुक्त टीम गठित कर आरोपी के पतासाजी के लिए गायत्री कालोनी राजनांदगांव रवाना किया गया, जो अपने सकुनत में उपस्थित नहीं मिलने पर मुखबीर की सूचना पर रायपुर से आरोपी अमित मिश्रा को अभिरक्षा में लेकर राजनांदगांव लाया गया। प्रकरण में एक्ट्रोसिटी एक्ट का धाराएं लगने से प्रकरण की विवेचना पुष्पेन्द्र नायक नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव करते आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपराध स्वीकार करने पर 4 जुलाई को गिरफ्तार कर कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news