राजनांदगांव

तीन दिन में दो दर्जन टोंटीविहीन व सार्वजनिक नल काटे
04-Jul-2024 3:28 PM
तीन दिन में दो दर्जन टोंटीविहीन व सार्वजनिक नल काटे

 

राजनांदगांव, 4 जुलाई। शहर के सभी वार्डों में पर्याप्त पेयजल सप्लाई के लिए जल विभाग की टीम ने अनावश्यक बहने वाले टोटीविहीन सार्वजनिक नल काटने की कार्रवाई की जा रही है। नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने जल विभाग की समीक्षा बैठक में वार्डों में टोटीविहीन अनावश्यक बहने वाले नलों की जांच कर काटने के निर्देश दिए थे। तीन दिन में जल विभाग की टीम ने 24 नल कनेक्शन काटने की कार्रवाई की।आयुक्त गुप्ता के निर्देश पर सभी उप अभियंता अपने अपने वार्डों में अनावश्यक बहने वाले सार्वजनिक नल की जांच कर जल विभाग को रिपोर्ट प्रस्तुत कर रहे हैं। जिसके आधार पर जल विभाग की टीम द्वारा अनावश्यक बहने वाले सार्वजनिक नलों को काटा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि शहर के कई क्षेत्रों में लो प्रेशर के कारण कम पानी आने की शिकायत प्राप्त हो रही थी। साथ ही बिना टोटी के नल से पानी बहने के कारण भी पानी का प्रेशर कम आता है। जिससे घर के नलों में पर्याप्त पानी नहीं आ पाता। इन बातों को ध्यान में रखकर आयुक्त के निर्देश पर टोटीविहीन सार्वजनिक नल काटने की कार्रवाई की जा रही है।टोटीविहीन नल काटने का अभियान एक जुलाई से प्रारंभ किया गया और शिकायत के आधार पर वार्ड नं. 40 में जांच की गई, जहां सार्वजनिक नलों से पानी बहते पाया गया।

 एक जुलाई को नंदई कुंआ चौक,  सतनामी पारा आदि क्षेत्रों में बिना टोटी के अनावश्यक बहते 08 नल काटने की कार्रवाई की गई और 2 जुलाई को सारथीपारा, चौखडिय़ा पारा क्षेत्र से 9 नल तथा 3 जुलाई को बांसपाई पारा, सागरपारा क्षेत्र से 7 नल कनेक्शन  काटा गया।

इस प्रकार तीन दिनों में 24 अनावश्यक बहते बिना टोटी के सार्वजनिक नल काटे गए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news