राजनांदगांव

मुकेश को मिला परियोजना संभाग की जिम्मेदारी
05-Jul-2024 2:48 PM
मुकेश को मिला परियोजना संभाग की जिम्मेदारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 जुलाई।
छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड राजनांदगांव में परियोजना संभाग के नए कार्यपालन अभियंता की जिम्मेदारी मुकेश कुमार साहू ने विधिवत चार्ज लेकर संभाल लिया है। 

विद्युत कंपनी मुख्यालय रायपुर द्वारा जारी आदेशानुसार निवर्तमान ईई प्रोजेक्ट एसके चंद्राकर का स्थानांतरण ईडी ओएंडएम रायपुर एवं मुख्य अभियंता कार्यालय राजनांदगांव में पदस्थ कार्यपालन अभियंता मुकेश कुमार साहू को प्रोजेक्ट संभाग के नए कार्यपालन अभियंता बनाए जाने पर उन्हें राजनांदगांव क्षेत्र के मुख्य अभियंता टीके मेश्राम ने शुभकामनाएं दी। 

ज्ञात हो कि कार्यपालन अभियंता एसके चंद्राकर सितम्बर 2022 से परियोजना संभाग में पदस्थ रहे। इस दरमियान राजनांदगांव मोहला-मानपुर-अं. चौकी एवं खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में दर्जनों नए 33/11 केव्ही उपकेंद्र का निर्माण, नए 11 केव्ही एवं 33 केव्ही लाइनों का निर्माण, पॉवर ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि, अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मरों की स्थापना, नए कृषि पंपों के कनेक्शनों के लिए लाइन विस्तार के कार्य जैसे अनेक विद्युत विकास के कार्यों को अमलीजामा पहनाया गया।

इस अवसर पर मुख्य अभियंता मेश्राम ने कहा कि विद्युत कंपनी के सेवाकाल में स्थानांतरण एक स्वाभाविक प्रक्रिया है और इस प्रक्रिया के तहत मिले नये दायित्वों एवं चुनौतियों का सामना करते हुए कंपनी के हित को सर्वोपरि रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि नये स्थानों पर नये जिम्मेदारियों के लिए सदैव तैयार रहकर कंपनी एवं उपभोक्ता के हित में काम करते अपने पदों के साथ न्याय करने पर ही संतुष्टि मिलेगी। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news