राजनांदगांव

सामुदायिक भवन निर्माण कार्य पूर्ण करने की मांग, कलेक्टर को ज्ञापन
04-Jul-2024 4:26 PM
सामुदायिक भवन निर्माण कार्य पूर्ण करने की मांग, कलेक्टर को ज्ञापन

राजनांदगांव, 4 जुलाई। ग्राम बोटेपार के मरार समाज के सामुदायिक भवन निर्माण को जल्द पूर्ण कराने की मांग को लेकर सामाजिकजनों ने गुरुवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग की।

कलेक्टर के नाम सौंपे गए ज्ञापन में सामाजिकजनों ने कहा कि ग्राम बोटेपार में मरार समाज सामुदायिक भवन पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण मद से 5 लाख रुपए स्वीकृति हुआ है। स्वीकृति पश्चात ग्राम पंचायत बोटेपार सरपंच द्वारा अक्टूबर 2023 में निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया, परन्तु भवन निर्माण का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। निर्माण कार्य बंद कर दिया गया है। इस संबंध में सरपंच को अनेक बार अवगत कराया जा चुका है, परन्तु सरपंच द्वारा निर्माण कार्य में ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सामाजिकजनों ने गुरुवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर समाज के सामुदायिक भवन निर्माण कार्य को अतिशीघ्र पूर्ण कराने की मांग की। 

ज्ञापन सौंपने के दौरान टेमनाथ पटेल, दीनाराम पटेल, हेमरूराम पटेल, मन्नूराम, टीकम, सुरेन्द्र, राधेलाल, चैनसिंग, दिनेश्वर, देवराज, निरंजन, मनीष, संतोष, कलीराम, दिनेश, सुदंरलाल, मुकुल, गजराज, जीवनलाल, दिलीप, हीरासिंग, गजेन्द्र, राजेश, देवनारायण समेत अन्य लोग शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news