मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

प्रवेशोत्सव: स्वास्थ्य मंत्री ने विद्यार्थियों का तिलक लगाकर किया स्वागत
07-Jul-2024 4:49 PM
प्रवेशोत्सव: स्वास्थ्य मंत्री ने विद्यार्थियों का तिलक लगाकर किया स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 7 जुलाई।
स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल मनेंद्रगढ़ में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल एवं विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह रहीं। अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 

मुख्य अतिथि श्याम बिहारी जायसवाल एवं अन्य अतिथियों ने सेजस, पीएम श्री स्कूल चनवारीडांड, शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला और हायर सेकेण्डरी स्कूल मनेंद्रगढ़ के बच्चों को तिलक लगाकर उनका मुंह मीठा कराया साथ ही पहली, 6वीं, 9वीं और 11वीं कक्षा के 30 नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर गणवेश और पाठ्यपुस्तक भेंट कर स्वागत किया गया। 

अतिथियों द्वारा विद्यालय की 22 छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया। इसके साथ ही कक्षा 10वीं में राज्य स्तर पर 10वां रैंक हासिल करने वाली छात्रा शिप्रा तिवारी और हल्दीबाड़ी हायर सेकेण्डरी स्कूल के कक्षा 12वीं के छात्र रोहित दीक्षित को जिला स्तर में प्रथम स्थान हासिल करने पर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के द्वारा कृत्रिम अंग भी वितरण किया गया जिसमें 5  लोगों को व्हील चेयर वितरण किया गया। अतिथियों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने न्योता भोज भी किया। 

स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने कहा कि कोई भी व्यक्ति निरक्षर ना रहे इसके लिए सरकार की पहल जारी है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित जनमानस और अभिभावकों को कहा की पढ़ाने का कार्य सिर्फ शिक्षक का ही नहीं है, इसमें अभिभावक भी बच्चे को स्कूल से आने के बाद उन्हें घर में पढऩे के लिए प्रेरित करें तभी हमारे बच्चे पढ़ाई में आगे बढ़ पाएंगे। 

विशिष्ट अतिथि रेणुका सिंह ने कहा कि विद्यार्थी अपने माता-पिता की भावनाओं के अनुरूप काम करें साथ ही गुरुजनों के प्रति हमेशा सम्मान का भाव रखें।  कार्यक्रम में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष धर्मेन्द्र पटवा, भाजपा नेता लखन श्रीवास्तव, जमुना पाण्डेय, नगर पंचायत अध्यक्ष नई लेदरी सरोज यादव, भाजपा नेता पार्षद सरजू यादव, दिनेश्वर मिश्रा सहित अन्य जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news