राजनांदगांव

मकान-प्लाट दिलाने का झांसा देकर 30 लाख की धोखाधड़ी
10-Jul-2024 2:08 PM
 मकान-प्लाट दिलाने का झांसा देकर 30 लाख की धोखाधड़ी

 3 साल बाद बिलासपुर से गिरफ्तार 

राजनांदगांव, 10 जुलाई। मकान, प्लाट दिलाने का झांसा देकर 30 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर 3 साल से फरार आरोपी को पुलिस ने सरकंडा बिलासपुर से गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। 

पुलिस के अनुसार बीएनसी मिल बंगला एरिया राजनांदगांव निवासी सुजीत सिंह ने 31 अक्टूबर 2021 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि 10 अक्टूबर 2019 से 7 फरवरी 2020 के मध्य आरोपी शशांक निर्वाणी 40 साल निवासी तुलसीपुर मस्जिद के सामने से जमीन मकान क्रय करने प्रार्थी ने बातचीत किया। 

आरोपी शशांक ने पहले अपने मकान के बाजू वाला मकान को बिक्री के लिए होना बताया। उसके बाद आरोपी शशांक ने प्रार्थी को महेश नगर मेन रोड कौरिनभाठा स्थित प्लाट, भूमि जिसका खसरा नं. 465/1 रकबा क्षेत्रफल 40म50 = 2000 वर्ग फीट भूमि को अपना स्वामित्व बताकर जगह दिखाकर 80 लाख रुपए में बेचने हेतु प्रार्थी से सौदा तय कर सौदे अनुसार 30 लाख रुपए नगद एवं बैंक चेक के माध्यम से आरोपी शशांक निर्वाणी प्राप्त कर प्रार्थी के साथ धोखाधड़ी किया एवं  रुपए  वापस लौटाने के लिए इकरानामा कर प्रार्थी को रुपए वापस नहीं लौटाया कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर  विवेचना में लिया गया। आरोपी अपराध कायमी दिनांक से लगातार फरार रहने के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।

कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में थाना कोतवाली राजनांदगांव से आरोपी की पतासाजी हेतु टीम गठित कर आरोपी शशांक निर्वाणी का लगातार पता तलाश किया जा रहा था। मुखबीर की सूचना पर सरकंडा बिलासपुर में घेराबंदी कर आरोपी शशांक निर्वाणी निवासी तुलसीपुर मस्जिद के सामने राजनांदगांव हाल विजयपुरम सरकंडा फ्लैट नं. 202 थाना सरकंडा जिला बिलासपुर को उसके निवास स्थान विजयपुरम सरकंडा बिलासपुर से घेराबंदी कर हिरासत में लेकर राजनांदगांव लाया गया। आरोपी से पूछताछ किया गया। अपराध करना कबूल करने पर 9 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जो जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनंादगांव में दाखिल किया गया।
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news