राजनांदगांव

दुकान में चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
10-Jul-2024 2:48 PM
दुकान में चोरी के तीन आरोपी  गिरफ्तार, एक फरार

अन्य राज्य भागने की बना रहे थे योजना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 जुलाई।
आधी रात को अर्जुनी के एक दुकान से तेल टीम की चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। आरोपियों ने तेल टीन को घर के कमरे में छुपाकर रखा था, जिसे पुलिस ने बरामद किया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक बोलेरो पिकअप वाहन एवं 59 नग तेल टीम को जब्त किया। मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। वहीं एक आरोपी फरार है। 

पुलिस के अनुसार प्रार्थी ने 3 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराते बताया कि ग्राम अर्जुनी स्थित किराना दुकान जिसे अपने साझेदारी सहयोगी के साथ मिलकर संचालन करता था। 3 जुलाई को रात्रि 12 बजे तक दुकान का निर्माण कर सभी कामगार व प्रार्थी के घर चले जाने के बाद चोरों द्वारा रात्रि में सूनसान का फायदा उठाते दुकान के शटर को उखाडक़र रखे विभिन्न कंपनियों के तेल जिसे दुकान में बिक्री करने रखा था, चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर अप. कायम कर विवेचना में लेकर डोंगरगांव थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते संदेहियों से पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी में जुट गई। 

मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति जो अपने गांव नागरकोहरा ओपी चिचोला में तेल टीन को सस्ते दामों में देने व अपने पास बहुत सारा तेल टीम होने की बात कर रहा है। सूचना पर तत्काल सउनि विजय साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर  नागरकोहरा में राकेश कुमार साहू के घर दबिश दी, जहां आरोपी पुलिस की भनक लगने से भागने की फिराक में था। राकेश को पकडक़र कड़ाई से पूछताछ करने पर चार लोग मिलकर चोरी की घटना को दिनांक, घटना समय को अंजाम देना स्वीकार कर मेमोरेंडम कथन में चोरी के माल में से अपने पास रखे 19 नग तेल टीम को बरामद कराकर अन्य तीन आरोपियों सूरज कोसरे 20 साल, महेश उर्फ महेशु साहू 23 साल एवं राकेश निर्मलकर ग्राम तिलईरवार के संबंध में बताने से सूरज कोसरे एवं महेश के घर रेड कार्रवाई किया गया, जहां आरोपियों द्वारा चोरी के तेल टीन को घर अंदर के कमरे में छुपाकर रखा था। 

दोनों आरोपी चोरी के माल को खपाकर अन्य राज्य भागने की योजना बना रहे थे। तिलईरवार में आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त वाहन एक नग बोलेरो पिकअप कीमती 6 लाख रुपए एवं 40 नग तेल टीन कुल तेल टीन 59 नग कीमती 90 हजार रुपए को जब्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। आरोपी सुरज कोसरे एवं महेश साहू को  8 जुलाई को गिरफ्तार किया गया। वहीं राकेश साहू को 9 जुलाई को गिरफ्तार किया गया। आरोपी राकेश निर्मलकर घटना दिनांक समय से फरार है। फरार आरोपी की पतातलाश जारी है, जिसे मिलने पर गिरफ्तार की जाएगी। आरोपियों का जुर्म अजमानतीय होने से माननीय न्यायालय ज्युडिशियल रिमांड पर पेश किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news