राजनांदगांव

बरसात से क्षतिग्रस्त हुई सडक़ों की मरम्मत शीघ्र से करें
10-Jul-2024 2:53 PM
 बरसात से क्षतिग्रस्त हुई सडक़ों की मरम्मत शीघ्र से करें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 जुलाई।
मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एस. जयवर्धन ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक लेकर विभागों में लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। कलेक्टर ने बैठक में अधिकारियों से कहा कि जनसामान्य से प्राप्त आवेदनों को प्राथमिकता देते संवेदनशीलता के साथ गुणवत्तायुक्त निराकरण करना सुनिश्चित करें। बैठक में समय सीमा के अंतर्गत लंबित प्रकरण, मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन, जनशिकायत निवारण प्रकोष्ठ के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की विभागवार समीक्षा की गई। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि लंबित सभी आवेदनों का निराकरण करने के साथ ही संबंधित हितग्राही को इसकी सूचना भी दिया जाए। 

बैठक में कलेक्टर ने बरसात के चलते सडक़ों की स्थिति की जानकारी लेते लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते कहा कि क्षतिग्रस्त  सभी सडक़ों का शीघ्र मरम्मत करें। सडक़ों के गड्ढों को फीलिंग करने और सडक़ों में पानी का जमाव को रोकने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने कहा कि जर्जर सडक़ों के चलते कहीं भी कोई सडक़ दुर्घटना या जान माल की हानि ना हो, इस पर विशेष ध्यान रखा जाए। 

कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि बरसात के दिनों में मौसमी बीमारियों का खतरा बढऩे की आशंका को ध्यान में रखते सभी चिकित्सालय में पर्याप्त मात्रा में आवश्यक दवाइयों का भंडारण और उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करें। 

कलेक्टर ने कहा कि जल भराव एवं बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में अनावश्यक रुप से प्रवेश ना करें। उन्होंने कहा कि नदी-नाले, बाढ़ ग्रस्त जैसे क्षेत्रों में सतर्कता और सावधानी रखें। बैठक में वनमंडलाधिकारी दिनेश पटेल, अपर कलेक्टर विजेन्द्र पाटले, संयुक्त कलेक्टर प्रेमलता चंदेल, एसडीएम मोहला हेमेन्द्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर अमितनाथ योगी, जिला परियोजना निदेशक हेमंत ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर अविनाश ठाकुर सहित सभी विभाग के जिला स्तर के अधिकारीगण उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news