राजनांदगांव

जिले में 671 स्कूल में लगे लाखों के संपर्क डिवाईस
10-Jul-2024 3:13 PM
 जिले में 671 स्कूल में लगे लाखों के संपर्क डिवाईस

अफसरों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 10 जुलाई। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में संपर्क टीवी कार्यक्रम के माध्यम से स्मार्ट स्कूल अंतर्गत योगदान देने के लिए अधिकारियों को सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि जिले में 671 प्राथमिक शालाओं में 42 लाख 62 हजार रुपए की लागत से जनसहभागिता एवं सहयोग से संपर्क डिवाईस लगाए गए हैं। जिले में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने की दिशा में किया गया यह कार्य प्रशंसनीय है। संपर्क डिवाईस के माध्यम से बच्चों के सीखने की प्रवृत्ति बढ़ी है। स्मार्ट टीवी के माध्यम से बच्चे कविता, गणित, विज्ञान एवं अन्य विषयों को रूचि लेकर सीख रहे हंै। उन्होंने कहा कि इस कार्य में जिला स्तरीय अधिकारियों ने भी अपना सहयोग दिया है।

इस अवसर पर सुरूचि सिंह, अभय जायसवाल, सतीश व्योहरे, आनंद शर्मा, अनंत माधव, भारत कुमार चावड़ा, दीक्षा गुप्ता, तनूजा मांझी, नवीन कुमार, नारायण बंजारा, दिव्या ठाकुर, डॉ. केएल टांडेकर, आरआर खरे, जीडी रामटेके, एनएल पाण्डेय, सानु वर्गिस, समीर शर्मा, शिल्पा अग्रवाल, एके चौहान, यदुनंदन राठौर, डॉ. नेतराम नवरत्न, प्रवीण चंद्राकर,रविन्द्र सोनी को सम्मानित किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news