राजनांदगांव

स्काउट-गाइड रोवर रेंजरों ने किया पौधरोपण
10-Jul-2024 3:26 PM
स्काउट-गाइड रोवर रेंजरों  ने किया पौधरोपण

राजनांदगांव, 10 जुलाई। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार राज्य के सभी जिले में वृहद पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत राजनांदगांव विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बघेरा एवं सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र बघेरा में स्काउट-गाइड ने जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों, स्कूल बच्चों के साथ मिलकर पौधरोपण किया। अतिथियों ने 1 पेड़ मां के नाम के तहत अपने घर या आसपास 1 पेड़ लगाकर उसे संरक्षित करने का आग्रह किया गया। सभी ने पर्यावरण संरक्षण, पेड़-पौधों के संरक्षण की शपथ ली। इस अवसर पर गिरीश साहू, सरपंच हरीश देशमुख, पंच सविता साहू, प्राचार्य व्ही सेमुअल, वरिष्ठ व्याख्याता एवं जिला सचिव देवेन्द्र प्रजापति, जिला संगठन आयुक्त स्काउट मयूख श्रीवास्तव, जेपी नेताम, रमेश दास साहू, मुन्नालाल साहू, राजेश साहू, आरती साहू साहित शिक्षक, स्काउटर-गाइडर उपस्थित थे। इसके साथ ही राजनांदगांव विकासखंड के बघेरा के साथ ही स्टेशन मुढ़ीपार, मेडिक़ला, हरडुवा, बोरी, गठुला, परसबोड, उपरवाह, सोमनी, मनगटा में स्काउट-गाइड रोवर रेंजर द्वारा पौधरोपण किया गया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news