राजनांदगांव

मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बोला हल्ला
10-Jul-2024 3:53 PM
 मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बोला हल्ला

 आंगनबाड़ी को मजबूत और कार्यकर्ताओं

व सहायिकाओं को लाभ देने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 10 जुलाई। जिलेभर के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने अपनी मांगों को लेकर फ्लाई ओवर के नीचे बैठकर प्रदर्शन करते हल्ला बोला। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने आंगनबाड़ी को मजबूत और कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को वैधानिक लाभ देने की मांग रखी।

उन्होंने अपनी मांगों को लेकर कहा कि आगामी बजट में आईसीडीएस के लिए बजट आवंटन बढ़ाया जाए, पूर्ण बुनियादी ढांचे और अच्छी गुणवत्ता वाले भोजन के साथ आईसीडीएस को मजबूत करने, पर्याप्त संसाधनों के साथ आंगनबाड़ी केंद्रों को पूर्णकालिक आंगनबाड़ी सह क्रेच के रूप में विकसित करने, आंगनबाडिय़ों में प्रारंभिक बचपन देखभाल और शिक्षा/स्कूल पूर्व शिक्षा घटक को मजबूत करने, ईसीसी/प्रीस्कूल औपचारिक शिक्षा प्रणाली का हिस्सा नहंी होना चाहिए। ईसीसीई का अधिकार आंगनबाड़ी केंद्रों को नोडल एजेंसियों के रूप में अधिनियमित करने, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को ग्रेड-3 और ग्रेड-4 सरकारी कर्मचारियों के रूप में नियमित करने, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की ग्रेच्युटी पर सुप्रीम के आदेश को लागू करने समेत अन्य मांगे शामिल हंै।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news